संबंधित खबरें
सर्दी या पॉल्यूशन दोनों में से कौन है आपकी जान का बड़ा दुश्मन? हकीकत जान उड़ जाएंगे होश
सर्दियों में इस एक चीज का इस्तेमाल ले लेगा आपकी जान, अभी हो जाएं सावधान वरना बाद में पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका
क्या सच में पेट में फैट की परत बन जाता है मैदा? जानें वायरल दावों के पीछे की सच्चाई
पेट में आई सूजन दे रही है इस गंभीर बीमारी का संकेत, तुरंत करा लें जांच नहीं तो जान देकर करना पड़ सकता है भुगतान
इन 4 बिमारियों का काल है ये काली सी दिखने वाली चीज, नाम जान हो जाएंगे हैरान
हार्ट में जमा है सालों पुराना कचरा, जड़ से नोच कर बाहर फेक देंगी ये 5 जड़ी- बूटियां, सफाचट होगा सारा डर्ट!
इंडिया न्यूज़: (How Chemicals in Holi Colours Affect Your Health) होली यानी रंगों का त्योहार बस अब कुछ ही दिन दूर है। होली देश के बड़े त्योहारों में से एक है। रंगों के इस त्योहार में बाजार में भी तरह-तरह के रंग बिकते हैं। हालांकि, रंगों को खरीदते वक्त कुछ बातों का ख्याल भी रखना चाहिए, जैसे कि वो हर्बल हों, ताकि आपको नुकसान न पहुंचे। आमतौर पर बाज़ार में मिलने वाले रंगों में कैमिकल्स मौजूद होते हैं, जो स्किन और बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह नुकसान सिर्फ बालों और त्वचा तक ही सीमित नहीं है बल्कि होली के ये रंग शरीर के कईं अंगों को प्रभावित कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल में आंतरिक चिकित्सा की वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. मंजूषा अग्रवाल का कहना है, “होली के मौके पर आपको बाज़ार में पेस्ट, सूखे रंग, गीले रंग जैसे कई विकल्प मिल जाएंगे। बाजार में ज्यादातर ऐसे रंग मिलते हैं, जिनमें केमिकल्स की मात्रा काफी होती है। लेकिन फिर ये सस्ते और पक्के होते हैं, इसलिए ज़्यादातर लोग इन्हीं को खरीदते हैं। ये रंग न सिर्फ आपकी त्वचा बल्कि शरीर के कई अंगों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा मेटैलिक पेस्ट का भी खूब उपयोग होता है।”
इसके आगे डॉ ने ये भी बताया, “सिल्वर, गोल्डन और काले रंग के मेटैलिक पेस्ट आपने खूब देखे होंगे। इनसे आंखों में एलर्जी, गंभीर मामलों में अंधापन, स्किन में जलन, स्किन कैंसर और कई बार किडनी फेलियर जैसे समस्या भी कई बार देखी गई हैं। इन रंगों को हर कोई खरीदता है, लेकिन इनके हानिकारक प्रभावों को देखते हुए उपयोग से बचना चाहिए।”
मुंबई के मसीना अस्पताल में सलाहकार पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ. सुशील जैन ने बताया कि होली के रंग किस तरह शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.