संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
Homemade Besan Face Packs: खूबसूरत त्वचा की चाहत आज भी हर रखता है। आपकी स्किन चाहे ड्राई हो या आइली, आपको बेसन के रूप में ये बेहतरीन चीज किचन में ही मिल सकती है जो आपकी त्वचा को हमेशा तरोताजा रखने में मदद कर सकती है। बता दें कि बेसन को चमकती-दमकती त्वचा के लिए रामबाण कहा जाता है। बेजान चेहरे में जान फूंकने में माहिर बेसन को बेहतरीन एक्सफोलिएटर भी कहा जाता है, जो डेड स्किन को साफ करके चेहरे को साफ करता है। इसके इस्तेमाल से टैनिंग से छुटकारा मिलता है और लगातार इस्तेमामल से झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होने लगती हैं।
यहां आपको बेसन के 5 फेस पैक के बारे में बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिना पार्लर जाए घर पर ही चमकती-दमकती त्वचा को पा सकते हैं। साथ ही अपनी एंटी एजिंग की परेशानियों को भी दूर कर सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होने की वजह से एक आयुर्वेदिक दवा का भी काम करती है। इसलिए हल्दी के साथ बेसन को मिलाकर फेस पैक लगाने से चेहरे की कईं समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है।
एलोवेरा तो आपको लगभग हर घर में ही मिलेगा। कई लोग सीधा इसकी पत्तियां तोड़कर उसका गूदा भी चेहरे पर लगा लेते हैं। ये त्वचा के लिए बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट है। इसके साथ बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे मिलेंगे। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को चमकदार और जवां बनाएंगे साथ ही बेसन त्वचा को अच्छे से एक्सफोलिएट करके उसे नया लुक देगा।
शहद के बारे में मशहूर है कि ये खाने औऱ लगाने, दोनों ही काम में खूब प्रयोग में लाया जाता है क्योंकि जितना ये शरीर के लिए लाभकारी है, उतना ही त्वचा के लिए भी। शहद में मौजूद विटामिन और मिनरल त्वचा को नम बनाए रखते हैं। शहद से त्वचा का पीएच बैलेंस भी अच्छा रहता है और मुंहासे जैसी समस्याएं पास नहीं फटकती।
वहीं, मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसमें एंटी इन्फेलेमेंटरी गुण पाए जाते है। साथ ही ये नेचुरल तरीके से त्वचा की मृत कोशिकाओ का सफाया करती है। बेसन के साथ मिलकर ये और ज्यादा फायदेमंद हो जाती है।
भारत में अधिकतर लोग दही और दूध से चेहरा साफ करते हैं क्योंकि दही को आयुवेर्दिक औषधि भी माना जाता है। दरअसल दही में पाया जाने वाला लैक्टोबैसिलस नामक तत्व त्वचा से झुर्रियों को दूर करने में मदद करता है। ऐसे में दही के साथ बेसन को मिलाकर इसका फेस पैक लगाने से त्वचा जवां, सुंदर और दाग धब्बों से दूर रहेगी और एंटी एजिंग भी दूर होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.