Categories: हेल्थ

Packaged Milk: पैकेट वाले दूध को उबालना सही या गलत, गर्म करने से पोषण पर क्या होता है असर?

Packaged Milk: बहुत से लोगों का मानना है कि दूध घर लाने के बाद इसे गर्म करके रखना चाहिए. हालांकि पैकेट वाले दूध के लिए ऐसा करना हानिकारक हो सकता है.

Packaged Milk: दूध में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. दूध में कैल्शियम, विटामिन-ए, डी, बी12, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे हमारे भोजन का जरूरी हिस्सा माना जाता है. कहा जाता है कि दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों क सभी के लिए फायदेमंद होता है. 

आज के समय में गांव में तो गाय या भैंस का दूध आसानी से मिल जाता है. हालांकि शहरों में ये बहुत मुश्किल होता है. इसके कारण अधिकतर लोग पैकेट वाला दूध इस्तेमाल करते हैं. वे पैकेट का दूध घर लाकर उबालते हैं और इसके बाद उसका सेवन करते हैं. लोगों का मानना है कि बाहर से दूध लाने के बाद उसे गर्म करना जरूरी होता है, जो सुरक्षित होता है. हालांकि इसकी सच्चाई इससे ठीक विपरीत है. पैकेट वाला दूध गर्म करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

क्यों नहीं उबालना चाहिए पैकेट वाला दूध?

विशेषज्ञों की मानें तो, पैकेट वाले दूध को ज़्यादा उबालना नहीं चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पाश्चुरीकृत (pasteurized) या यूएचटी (UHT) प्रोसेस से गुजर चुका होता है. इससे दूध में पाए जाने वाले फायदेमंद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. साथ ही स्वाद भी बदल जाता है. अगर आप गर्म दूध पीना पसंद करते हैं, तो दूध को हल्का गर्म करना ही काफी है. 

ये पोषक तत्व हो जाते हैं खत्म

बता दें कि दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन- डी, बी-12, लैक्टोज और फैट होते हैं, जो शारीरिक विकास के लिए जरूरी होते हैं. अगर आप दूध को ज्यादा उबालते हैं, तो इसमें पाए जाने वाले , प्रोटीन और अन्य ज़रूरी पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. साथ ही प्रोटीन को भी नुकसान होता है.  ऐसा होने से दूध से शरीर को मिलने वाले फायदे खत्म हो जाते हैं. इससे शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती है. 

दूध उबालना कब जरूरी  

  • दूध उबालना तब जरूरी होता है, जब दूध सीधे गाय या भैंस से मिल रहा हो. दूध में हानिकारक बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जैसे ई. कोलाई, साल्मोनेला. इसके कारण दूध को उबालना जरूरी होता है.
  • अगर दूध का पैकेट लाए हैं और वो फटा हुआ है या उसे सही से स्टोर नहीं किया गया है, तो सुरक्षा के लिए दूध उबालना जरूरी है.
  • अगर आप पैकेट वाला या कोई सा भी दूध लाए हैं और आपको उससे कोई मिठाई या पनीर बनानी है, तो दूध उबालना ज्यादा जरूरी होता है.
  • बता दें कि पैकेट वाला ज्यादातर दूध पाश्चुरीकृत होता है, जिसे उबालने की जरूरत नहीं होता. इसे सीधे पिया जा सकता है. या फिर इसे हल्का गर्म कर सकते हैं. पैकेट वाला दूध ऐसे ही पीना चाहिए क्योंकि ये

हालांकि अगर पैकेट डैमेज है, तो दूध को जरूर उबालना चाहिए. ये दूध पहले से ही बैक्टीरिया-मुक्त होता है. इसे सीधे पीने से कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन ध्यान रहे कि दूध को सही से स्टोर करना जरूरी है.

Deepika Pandey

दीपिका पाण्डेय साल 2020 से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 2020 में BJMC की डिग्री ली. इसके बाद ही उन्होंने खबर टुडे न्यूज, डीएनपी न्यूज, दैनिक खबर लाइव आदि चैनल्स में एंकर और कंटेंट राइटर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने हरिभूमि वेबसाइट पर काम किया. वर्तमान समय में दीपिका इंडिया न्यूज चैनल में बतौर सीनियर कॉपी राइटर कार्यरत हैं.

Share
Published by
Deepika Pandey

Recent Posts

Virat Kohli: सिर्फ 7 रन चाहिए थे… नर्वस 90s का शिकार हुए विराट कोहली, 85वें शतक से चूके

Virat Kohli Misses 85th Century: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए…

Last Updated: January 11, 2026 20:47:04 IST

क्या सच में फोन आपकी बातें सुनता है? ऐड क्यों दिखने लगता है, जानें बस एक सेटिंग्स से कैसे बंद करें

Smartphones and privacy: फोन आपकी सभी बातें सुनता है, जो भी आप बातें करते हैं,…

Last Updated: January 11, 2026 20:21:03 IST

विराट कोहली ने ध्वस्त किया ‘ग्रेट’ सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कुमार संगकारा को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli World Record: विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन…

Last Updated: January 11, 2026 20:28:17 IST

Amrish Puri Biography: राज कपूर को क्यों बैठना पड़ा फर्श पर? होटल मैनेजर ने क्यों नहीं लिया बिल; जानें अमरीश पुरी के 15 अनसुने किस्से

Amrish Puri Biography: अमरीश पुरी बॉलीवुड के उन चुनिंदा और मशहूर खलनायकों में से एक…

Last Updated: January 11, 2026 20:18:35 IST

New EPFO Rules: क्या नौकरी छोड़ने के बाद नहीं बढ़ता पीएफ, जानें नए EPFO नियम?

अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि अगर वे नौकरी छोड़ देते हैं,…

Last Updated: January 11, 2026 19:23:57 IST