Packaged Milk: दूध में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. दूध में कैल्शियम, विटामिन-ए, डी, बी12, पोटैशियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे हमारे भोजन का जरूरी हिस्सा माना जाता है. कहा जाता है कि दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों क सभी के लिए फायदेमंद होता है.
आज के समय में गांव में तो गाय या भैंस का दूध आसानी से मिल जाता है. हालांकि शहरों में ये बहुत मुश्किल होता है. इसके कारण अधिकतर लोग पैकेट वाला दूध इस्तेमाल करते हैं. वे पैकेट का दूध घर लाकर उबालते हैं और इसके बाद उसका सेवन करते हैं. लोगों का मानना है कि बाहर से दूध लाने के बाद उसे गर्म करना जरूरी होता है, जो सुरक्षित होता है. हालांकि इसकी सच्चाई इससे ठीक विपरीत है. पैकेट वाला दूध गर्म करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
विशेषज्ञों की मानें तो, पैकेट वाले दूध को ज़्यादा उबालना नहीं चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पाश्चुरीकृत (pasteurized) या यूएचटी (UHT) प्रोसेस से गुजर चुका होता है. इससे दूध में पाए जाने वाले फायदेमंद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. साथ ही स्वाद भी बदल जाता है. अगर आप गर्म दूध पीना पसंद करते हैं, तो दूध को हल्का गर्म करना ही काफी है.
बता दें कि दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन- डी, बी-12, लैक्टोज और फैट होते हैं, जो शारीरिक विकास के लिए जरूरी होते हैं. अगर आप दूध को ज्यादा उबालते हैं, तो इसमें पाए जाने वाले , प्रोटीन और अन्य ज़रूरी पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. साथ ही प्रोटीन को भी नुकसान होता है. ऐसा होने से दूध से शरीर को मिलने वाले फायदे खत्म हो जाते हैं. इससे शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती है.
हालांकि अगर पैकेट डैमेज है, तो दूध को जरूर उबालना चाहिए. ये दूध पहले से ही बैक्टीरिया-मुक्त होता है. इसे सीधे पीने से कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन ध्यान रहे कि दूध को सही से स्टोर करना जरूरी है.
Today panchang 18 December 2025: आज 18 दिसंबर 2025, गुरुवार का दिन पौष माह के…
Messi Luxury Watch Gift: अंनत अंबानी ने लियोनेल मेस्सी को उनके भारत आने पर एक…
Kirti Azad vaping Controversy Video: सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा TMC सांसद कीर्ति आजाद लोकसभा के अंदर…
India vs South Africa 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका का चौथा T20I घने कोहरे…
India News Manch 2025: ‘इंडिया न्यूज मंच’ 2025 में बतौर मेहमान आए राज्यसभा सांसद और…
Lucknow fog match delay: घने कोहरे और खराब विज़िबिलिटी के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा T20I…