संबंधित खबरें
सड़ी सब्जी की तरह गलने लगा है लिवर? नही कर पा रहे हैं पहचान तो जानिए कैसे बचा सकते हैं अपनी जान!
सड़ कर पक चुकी है किडनी फिर भी नही छोड़ रहे इन 5 फूड्स का सेवन, जान लें ये रोक-थाम बचा सकती है आपकी जान!
लंग्स में फसा है सालों पुराना ट्यूमर तो दिखने लगते हैं ये खतरनाक लक्षण, कर रहे हैं इग्नोर? देदें वरना गवा बैठेंगे जान!
आंखे खुलते ही शरीर में दिखने लगे हैं पेट में ट्यूमर के ये 5-6 लक्षण, नही दिया ध्यान तो झेल नही पाएंगे आप!
सीने में था 5 किलो का ट्यूमर, अपनी जगह से हिल गया हार्ट, डॉक्टर्स ने ऐसे बचाई जान…दुनिया भर में हो रही है चर्चा
हार्ट में जमा हुआ है कई सालों का कचरा, टालना चाहते हैं खतरा तो ये 4 तरीके फ्लश होजाएगी सारी गंदगी!
Pain In Legs While Sleeping At Night
पैरों या शरीर के दूसरे अंगों में दर्द होना एक आम समस्या है। लेकिन कुछ लोगों को रात में सोते समय पैरों में तेज दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या होती है। कई बार यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि नींद नहीं आती। इस दर्द में पैरों को हिलाने से थोड़ी राहत महसूस होती है।
Also Read : खुश हों तो जरूर बजाएं ताली, जानें क्लैपिंग थेरेपी के फायदे
हालांकि दूसरी सुबह जब नींद खुलती है तो दर्द गायब रहता है। इसे रेस्टलेस लेग सिंड्रॉम भी कहा जाता है। ऐसे में हम या तो गर्म पानी में पैर धोकर इस दर्द से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं या पेन किलर दवाओं का सहारा लेते हैं। अगर आप भी पैरों की ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां कुछ उपायों को अपनाकर आप इसमें आराम पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि रात में होने वाले पैर दर्द से कैसे छुटकारा पाया जाए।
जब भी पैर मे दर्द हो तो पहले इन्हें गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें और पैरों पर सरसों तेल की मालिश करें। एसा करने से पैरों में दर्द की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। यह लेग क्रैम्प्स को रिलीफ करता है और मसल्स की एठन को कम करता है।
अगर आप रोज सुबह और शाम को पैरों की एक्सरसाइज करने की आदत डाल लें तो आप इस समस्या से बच सकते हैं। आप सोते वक्त और जागते समय पैरों की स्ट्रेचिंग करें और लेटकर पैरों को वार्मअप करें। आप खूब वॉक करें। ऐसा करने से मसल्स मजबूत होंगे और दर्द नहीं होगा।
अगर आप पानी कम पीते हैं तो मसल्स में अकड़न शुरू हो जाती है। ऐसे में दिनभर खूब पानी पिएं। लेकिन शाम के बाद कम पानी पिएं। ऐसा करने से रात में बार बार टॉयलेट के लिए उठना नहीं पड़ेगा।
आप अपने डाइट में विटामिन डी, कैल्शियम, आयरन, जिंक आदि को शामिल करें। इनके सेवन से बोन्स में समस्या नहीं आएगी और पैरों में दर्द भी कम होगा।
(Pain In Legs While Sleeping At Night)
Read More :Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.