इंडिया न्यूज
यदि आपको सीने के दाहिने हिस्से में दर्द की शिकायत रहती है तो आप अकेले नहीं हैं। आमतौर पर ऐसा हार्ट अटैक आने पर तो नहीं होता, पर फिर भी यह चिंता की बात हो सकती है। सीने में केवल दिल नहीं और भी कई अंग होते हैं। इसमें होने वाला दर्द मसल स्ट्रेन, गैस, एंग्जाइटी, स्ट्रेस या किसी संक्रमण के कारण हो सकता है।

आपको बता दें कि सीने के किसी भी हिस्से में दर्द हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह दिल, फेफड़ों या पेट से आने वाला सिग्नल हो सकता है।

दर्द होने का कारण क्या है?

  • दिल के दाहिने ओर या पीछे की दीवार से हार्ट अटैक शुरू होता है। ऐसी स्थिति में सीने के दाहिने हिस्से में दर्द, दिल की धड़कन तेज होना, घबराहट, सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर लो होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • फेफड़ों में संक्रमण होना। ऐसा होने पर सीने के दाहिने ओर दर्द के साथ-साथ सांस लेने में कठिनाई और बुखार आ सकता है।
  • एक्सिडेंट में फेफड़ों की परत डैमेज होना। सीने में दर्द प्लेउरा नाम की परत के डैमेज होने का संकेत हो सकता है। प्लेउरा फेफड़ों को दोनों तरफ से कवर कर बचाती है।
  • गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) में पथरी के चलते भी सीने के दाहिने हिस्से में दर्द हो सकता है।
  • गंभीर एसिडिटी भी सीने में दर्द का कारण बन सकती है। यह ज्यादातर खाने के बाद या उपवास रखने पर होता है।
  • प्लेउरा में फ्लुइड कलेक्शन यानी तरल पदार्थों का एकत्र होना। इसे प्लेउरल एफ्यूजन भी कहते हैं। इसमें तुरंत अस्पताल जाने की जरूरत पड़ सकती है।

कब जाना चाहिए डॉक्टर के पास ?

जिन मरीजों को अचानक से सीने के दाहिने ओर दर्द हो, जो कुछ घंटों तक बना रहे और घरेलू नुस्खों से ठीक न हो। उन्हें अस्पताल जाकर चेकअप करवाना चाहिए। इसके अलावा सांस लेने में परेशानी, खांसी, असामान्य ब्लड प्रेशर, उल्टी और जी मिचलाने पर भी तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube