Immunity Booster For Babies: घर में किसी नन्हें मेहमान के आने की खुशी कुछ और ही होती है. मां के लिए तो मानो अनमोल तोहफा. घर का हर कोई शिशु के छोटे-छोटे हाथों, सॉफ्ट स्किन को छूकर प्यार-दुलार करना चाहता है. बच्चे को गोद में लेकर गले लगाना उसके माथे या गाल और हाथों को चूमना चाहते हैं. लेकिन, इस स्पर्श को डॉक्टर गलत मानते हैं. क्या आपने कभी सुना है कि मां का बेबी को किस करना लाभदायक हो सकता है? आज हम आपको इससे जुड़ी एक हैरान कर देने वाली बात बताने वाले हैं. एक्सपर्ट की माने तो, बच्चे को मां का लाड़-प्यार मिलना उसे भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने में हेल्प करता है और उसके विकास के लिए जरूरी माना जाता है. सामान्यतौर पर, बच्चों को इम्यूनिटी अपनी मां के ब्रेस्ट मिल्क से मिलती है, जो न्यूट्रिएंट्स का एक भरपूर और डायनैमिक सोर्स है, और कई ज़रूरी बायोएक्टिव फैक्टर्स भी. लेकिन चुंबन से भी एक मां अपने शिशु की इम्युनिटी पावर को बूस्ट कर सकती है. ऐसा क्यों होता है और इसके क्या फायदे हैं? इसको लेकर Dr Anuradha HS के इंस्टाग्राम पर कुछ रोचक जानकारियां शेयर की हैं-
मां के बच्चे को चूमने पर क्या होता है?
– डॉक्टर कहती हैं कि, शिशु की इम्युनिटी पावर बूस्ट करने के लिए बार-बार नाक, मुंह और गालों पर किस करें. रिसर्च से पता चलता है कि जब मां अपने बच्चे को बार-बार किस करती है, तो वो अपने बच्चे के मुंह और स्किन से जर्म्स को बाहर निकाल देती है.
– मां के किस करने से मेमोरी सेल्स एक्टिवेट हो जाते हैं और वो एंटीबॉडीज़ बनाना शुरू कर देती है, जो बहुत खास होती हैं और जर्म्स के लिए कस्टमाइज़ होती हैं. ये एंटीबॉडीज़ उसके ब्रेस्ट मिल्क में जाती हैं और जब वो बच्चे को दूध पिलाती है तो बच्चे के मुंह और आंतों को कोट करती हैं. और इन नुकसानदायक बैक्टीरिया को ब्लॉक कर देती है और मार देती हैं. जिससे बच्चे को हेल्दी रहने और इन इन्फेक्शन से लड़ने में मदद मिलती है.
मां कब बच्चे को Kiss करने से बचे
– अगर मां को सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द या होंठों पर छाले (कोल्ड सोर) हों, तो बच्चे को किस करने से बचना चाहिए. ऐसे समय में संक्रमण बच्चे तक जल्दी पहुंच सकता है, क्योंकि उसकी इम्यूनिटी कमजोर होती है.
– नवजात शिशु, प्रीमैच्योर बेबी या बीमार बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है. ऐसे बच्चों को किस करने से पहले खास सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी तरह का इंफेक्शन न फैले.
– बाहर से आने के बाद बिना हाथ-मुंह धोए बच्चे को किस करना ठीक नहीं है. बाहर के कीटाणु बच्चे के लिए हानिकारक हो सकते हैं.
– खाना खाने के बाद या मुंह साफ किए बिना बच्चे को किस करने से बचना चाहिए. मुंह में मौजूद बैक्टीरिया बच्चे के स्वास्थ्य को नुकसान पहंचा सकते हैं.
– प्यार जताने के लिए होंठों पर किस करने की बजाय बच्चे के माथे या सिर पर हल्का किस करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए माँ का प्यार बच्चे के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा है.