होम / हेल्थ / Piles Treatment: बवासीर के जलन-दर्द का काल है ये चीजें, जिद्दी कब्ज का होगा नाश

Piles Treatment: बवासीर के जलन-दर्द का काल है ये चीजें, जिद्दी कब्ज का होगा नाश

BY: Babli • LAST UPDATED : September 14, 2024, 10:05 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Piles Treatment: बवासीर के जलन-दर्द का काल है ये चीजें, जिद्दी कब्ज का होगा नाश

Piles Treatment

India News (इंडिया न्यूज़), Piles Treatment: आजकल खराब खान-पान और गलत लाइफस्टाइल की वजह से लोगों में बवासीर की समस्या आम हो गई है। इस बीमारी में गुदा और मलाशय के निचले हिस्से की नसें सूज जाती हैं। जिसकी वजह से मरीज को शौच में काफी परेशानी होती है। अगर सही समय पर बवासीर का इलाज न किया जाए तो यह धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है। बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। आयुर्वेद में कई ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जिनके इस्तेमाल से आप बवासीर की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इन जड़ी-बूटियों में पान का पत्ता भी शामिल है। जी हां, बवासीर के इलाज में पान का पत्ता काफी कारगर हो सकता है।

आपका भाग्य बदलकर रखने तक की क्षमता रखता हैं आपका पर्स…बस खरीदते समय कर ले ये काम और देखें कमाल?

बवासीर का काल है ये 3 चीजें

1. शकरकंद: शकरकंद को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें और इसे छाछ में मिलाकर पिएं, इससे बवासीर की समस्या ठीक हो जाएगी। इसके अलावा शकरकंद की सब्जी खाने से कब्ज की समस्या दूर होती है, जिससे बवासीर का खतरा कम होता है और पेट भी साफ रहता है।

2. त्रिफला गुग्गुल: यह एक खास आयुर्वेदिक औषधि है जो बवासीर के लक्षणों को दूर करती है। इसे पिप्पली, हरीतकी, गुग्गुल, विभुटकी और आंवला जैसी जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है। इसका सेवन करने से बवासीर के दर्द और सूजन से राहत मिलती है। इसके सेवन से बवासीर में होने वाले दर्द, जलन और खुजली से काफी हद तक राहत मिलती है।

3. अंजीरः बवासीर के लक्षणों को खत्म करने में अंजीर फायदेमंद साबित होता हैं। इसके सेवन से पाइल्स के कारण उत्पन्न दर्द, जलन और खुजली काफी हद तक खत्म हो जाती है। अंजीर खाने से पाचन तंत्र ठीक होता है एवं पाचन से संबंधित समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं।

जब अभिषेक-ऐश्वर्या राय की शादी को रोकने के लिए Jhanvi Kapoor ने काट ली थी नस!

Tags:

India news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT