Live
Search
Home > हेल्थ > Pregnancy के दौरान डाइट में शामिल करे ये चीज, बच्चें को कभी नही होगी एलर्जी!

Pregnancy के दौरान डाइट में शामिल करे ये चीज, बच्चें को कभी नही होगी एलर्जी!

Pregnancy Diet: गर्भावस्था में सही आहार आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ आपके गर्भ में पलने वाले बच्चे के लिए भी काम करता है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 21, 2025 13:49:02 IST

Eating Dry Fruits During Pregnancy: प्रेग्नेंसी न केवल एक महिला के जीवन का महत्वपूर्ण चरण है, बल्कि यह उसके होने वाले बच्चे के भविष्य के स्वास्थ्य को भी आकार देता है. इस दौरान महिलाओं का आहार सिर्फ उनके अपने शरीर के लिए नहीं, बल्कि उनके बच्चे के सम्पूर्ण विकास और प्रतिरक्षा प्रणाली के निर्माण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. हाल के शोधों ने यह साबित किया है कि गर्भावस्था के दौरान संतुलित और पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने वाली माताओं के बच्चों में जन्म के बाद एलर्जी विकसित होने का जोखिम कम हो सकता है.

सूखे मेवों को डाइट में करे शामिल

विशेष रूप से सूखे मेवे, नट्स, ताजे सब्जियां और प्रोटीन युक्त आहार का सेवन बच्चे की इम्यूनिटी के लिए लाभकारी पाया गया है. बादाम, अखरोट, किशमिश जैसी चीजें न केवल विटामिन ई, मैग्नीशियम और फाइबर प्रदान करती हैं, बल्कि इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं. ये पोषक तत्व गर्भ में पल रहे भ्रूण की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.

ईरान में किया विश्लेषण

ईरान में किए गए एक अध्ययन में 244 माताओं का आहार और उनके बच्चों में एलर्जी के विकास के बीच संबंध का विश्लेषण किया गया. शोध में यह पाया गया कि जिन माताओं ने नियमित रूप से सूखे मेवे, नट्स, सब्जियां और प्रोटीन युक्त भोजन किया, उनके बच्चों में जन्म के बाद पहले वर्ष में एलर्जी की संभावना कम थी.

विशेषज्ञों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान केवल कुछ “एलर्जेनिक” खाद्य पदार्थों से बचना पर्याप्त नहीं है. बल्कि, पौधों पर आधारित और पोषण से भरपूर संतुलित आहार अपनाना अधिक प्रभावी होता है. यह न केवल माताओं की सेहत बनाए रखता है, बल्कि बच्चों को जन्म से ही मजबूत इम्यून सिस्टम का उपहार देता है.

माताओं के लिए सुझाव:

  • दिनचर्या में नियमित रूप से सूखे मेवे और नट्स को शामिल करें.
  • हरी सब्जियों और प्रोटीन युक्त आहार का सेवन बढ़ाएं.
  • अत्यधिक प्रसंस्कृत और शक्कर युक्त खाद्य पदार्थों से बचें.
  • पोषण और इम्यूनिटी को ध्यान में रखते हुए संतुलित भोजन करें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?