इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील को कांग्रेस ने पूरी तरह नकार दिया है। पहले कांग्रेस कम्युनिक्शेन इंचार्ज व पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने देश में कोविड-19 बढ़ने की चेतावनी को भारत जोड़ो यात्रा में विघ्न डालने की साजिश बताया। इसके कुछ घंटे बाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए। राहुल ने कहा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से हाल ही में मुझे भेजा गया पत्र, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं रोकने पर पैदल मार्च रोकने के लिए कहा गया है, महज एक बहाना है।
हरियाणा के नूह शहर में मीडिया से बातचीत में राहुल ने घोषणा की कि यात्रा जारी रहेगी और कश्मीर तक चलेगी। इसे बीच में नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा, अब वे (भाजपा) एक नए आइडिया के साथ आगे आए हैं। उन्होंने मुझे पत्र लिखा है कि कोविड आ रहा है, इसलिए यात्रा रोक दो। देखिए, ये यात्रा रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। मास्क पहनिए, यात्रा रोक दीजिए….ये सब बहाने हैं. वे इस देश के सच और ताकत से घबरा रहे हैं।
आपको बता दें, राहुल के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी यात्रा रोकने वाले पत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। अधीर ने कहा, अब जब राहुल गांधी पैदल चलते हुए दिल्ली पहुंच रहे हैं तो उन्हें (भाजपा को) ओमिक्रॉन दिखाई दे रहा है।
चौधरी ने आगे कहा, ओमिक्रॉन के मामले अगस्त से पकड़ में आ रहे हैं. यदि तब ये मामले सामने आ गए थे तो पीएम मोदी की गुजरात में रैलियां क्यों नहीं रोकी गईं? हाल ही में संसद के अंदर मिलेट लंच क्यों आयोजित हुआ? संसद सत्र क्यों बिना मास्क के क्यों शुरू किया गया?
ज्ञात हो, राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी केंद्र को सवालों में घेरा। उन्होंने कहा, ‘जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले सामने.। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है। पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए। ’
जानकारी दें, अब भारत जोड़ो यात्रा 24 तारीख को दिल्ली में प्रवेश करेगी। जिसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। इससे ठीक पहले भारत में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है। जिसके चलते पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय इस स्थिति पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कई वैरिएंट पूरी दुनिया में फैल रहे हैं। इससे चीन खास तौर पर बीजिंग की हालत बहुत खराब है।
UP By Poll Election Result: उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के…
India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने…
India News(इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में हादसे की खबर सामने आई है। यहां महिला एवं…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को बदायूं के…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: CM मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के नागरिकों को अच्छी…