होम / ’कोरोना’ लेटर पर राहुल ने केंद्र की अपील को नकारा, कहा 'यात्रा यूं ही चलेगी'

’कोरोना’ लेटर पर राहुल ने केंद्र की अपील को नकारा, कहा 'यात्रा यूं ही चलेगी'

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 22, 2022, 4:35 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा रोकने की अपील को कांग्रेस ने पूरी तरह नकार दिया है। पहले कांग्रेस कम्युनिक्शेन इंचार्ज व पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने देश में कोविड-19 बढ़ने की चेतावनी को भारत जोड़ो यात्रा में विघ्न डालने की साजिश बताया। इसके कुछ घंटे बाद यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके सुर में सुर मिलाते दिखाई दिए। राहुल ने कहा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से हाल ही में मुझे भेजा गया पत्र, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं रोकने पर पैदल मार्च रोकने के लिए कहा गया है, महज एक बहाना है।

कश्मीर तक चलेगी यात्रा, नहीं रुकेंगे

हरियाणा के नूह शहर में मीडिया से बातचीत में राहुल ने घोषणा की कि यात्रा जारी रहेगी और कश्मीर तक चलेगी। इसे बीच में नहीं रोकेंगे। उन्होंने कहा, अब वे (भाजपा) एक नए आइडिया के साथ आगे आए हैं। उन्होंने मुझे पत्र लिखा है कि कोविड आ रहा है, इसलिए यात्रा रोक दो। देखिए, ये यात्रा रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। मास्क पहनिए, यात्रा रोक दीजिए….ये सब बहाने हैं. वे इस देश के सच और ताकत से घबरा रहे हैं।

 दिल्ली आ रही यात्रा तो दिख रहा ओमिक्रॉन

आपको बता दें, राहुल के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी यात्रा रोकने वाले पत्र को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। अधीर ने कहा, अब जब राहुल गांधी पैदल चलते हुए दिल्ली पहुंच रहे हैं तो उन्हें (भाजपा को) ओमिक्रॉन दिखाई दे रहा है।

चौधरी ने आगे कहा, ओमिक्रॉन के मामले अगस्त से पकड़ में आ रहे हैं. यदि तब ये मामले सामने आ गए थे तो पीएम मोदी की गुजरात में रैलियां क्यों नहीं रोकी गईं? हाल ही में संसद के अंदर मिलेट लंच क्यों आयोजित हुआ? संसद सत्र क्यों बिना मास्क के क्यों शुरू किया गया?

जयराम ने भी साधा केंद्र पर निशाना

ज्ञात हो, राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी केंद्र को सवालों में घेरा। उन्होंने कहा, ‘जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात और ओडिशा में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट बीएफ.7 के 4 मामले सामने.। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी है। पीएम आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए। ’

जानकारी दें, अब भारत जोड़ो यात्रा 24 तारीख को दिल्ली में प्रवेश करेगी। जिसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है। इससे ठीक पहले भारत में कोरोना के खतरनाक वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है। जिसके चलते पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय इस स्थिति पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कई वैरिएंट पूरी दुनिया में फैल रहे हैं। इससे चीन खास तौर पर बीजिंग की हालत बहुत खराब है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Most Expensive Tea: 1.5 लाख की चाय, जानें दार्जिलिंग में मिली इस चाय की खासियत- Indianews
Vivo के इस खास फोन में Sim Card की नहीं होगी जरूरत, जानें पूरा डिटेल्स- Indianews
Pakistan Judiciary: ISI कर रहा पाकिस्तान की न्यायिक व्यवस्था में दखल, जानिए SC जज ने क्या कहा? -India News
गर्मियों में पीना चाहते हैं चिल्ड पानी, तो महज 399 रुपए में घर लाएं ये डिवाइस- Indianews
Taliban Regime: अफगानी महिलाओं के लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा को बताया महत्वपूर्ण मुद्दा -India News
Prachi Nigam: यूपी बोर्ड टॉपर प्राची के लिए शेविंग कंपनी का विज्ञापन विवादों में, कार्रवाई की हुई मांग-Indianews
Mahindra XUV 3XO: महिंद्र के इस गाड़ी का माइलेज और स्पीड देख रह जाएंगे दंग, जल्द होगी लॉन्च- Indianews
ADVERTISEMENT