हेल्थ

Rave Party: क्या है रेव पार्टी? कैसे होता है पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल

India News (इंडिया न्यूज़), Rave Party, दिल्ली: बिग बॉस विजेता एलविश यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है। जिसमें उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने जहरीले सांपों की तस्करी की है। साथ ही रेव पार्टी का आयोजन भी किया है। ऐसे में कई लोग यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि यह रेव पार्टी होती क्या है? पार्टी के अदंर ऐसा क्या होता है कि वह गैरकानूनी है।

क्या होती है रेव पार्टी

रेव पार्टी के बारे में बताएं तो यह देश के बड़े-बड़े शहर जैसे मुंबई, दिल्ली और गोवा में आयोजित की जाती है। इन पार्टी के अंदर कई बार मामला सामने आता है कि लोग इसमें अलग-अलग तरह का नशा भी कर रहे है। वही रेव पार्टी का चलन अमीर और बेतहाशा पैसा रखने वाले लोगों द्वारा शुरू किया गया ट्रेंड है। इन पार्टी में खास तौर पर पैसा ही हर चीज की जड़ होता है। यह पार्टी ज्यादातर गुप्त तरीके से ही आयोजित की जाती है।

कौन होता है रेव पार्टी में शामिल

वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि रेव पार्टी में आप भी शामिल हो सकते हैं। तो ऐसा नहीं है। रेव पार्टी में सिर्फ वही लोग शामिल हो सकते हैं। जो रेगुलर हो, जिन पर भरोसा किया जा सकें क्योंकि यह पार्टी हमेशा गुप्त तौर पर ही आयोजित की जाती है क्योंकि आयोजन हमेशा चाहते हैं कि रेव पार्टी के बारे में किसी को भनक भी ना लगे।

रेव पार्टी में होता है कोड भाषा का इस्तेमाल

इसके साथ ही बता दे के रेव पार्टी इतनी गुप्त रखी जाती है कि इसमें ज्यादातर कोड भाषा का ही इस्तेमाल होता है। इस पार्टी को आयोजित करने से लेकर इसमें लोगों को बुलाने तक कोड भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इस पार्टी में गैर कानूनी नशा भी होता है। खास तौर पर पार्टी को इन इलाकों में आयोजित किया जाता है जहां पर पुलिस की भनक भी ना पड़े।

जहरीले सांपों का क्या है रेव पार्टी से कनेक्शन

वही हाल ही में एलविश की खबर के मुताबिक कहीं सांपों को भी रेव पार्टी के दौरान बरामद किया गया था। तो लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि पार्टी में जहरीले सांपों का क्या काम? तो बता दे की चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के शोधकर्ताओं द्वारा एक रिसर्च में पाया गया था कि जो भी व्यक्ति स्नेक बाइट का नशा करता है। उसमें किस तरह के प्रभाव आते हैं।

  • स्नेक बाइट का नाश करने वाले व्यक्ति को इसकी तलब लगती है।
  • पहले स्नेक बाइट लेने पर शरीर में जोर का झटका लगता है।
  • फिर धीरे-धीरे सब कुछ धुंधला होने लगता है।
  • स्नेक बाइट से पूरे 1 घंटे तक शरीर सुन्न रहता है।
  • यहां तक की कई बार लोगों की स्नेक बाइट के नशे की वजह से मौत भी हो जाती है।

स्नेक बाइट का कब तक रहता है प्रभाव

स्नेक बाइट के प्रभाव की बात करें तो यह प्रभाव काफी लंबा चलता है। शोधकर्ताओं के अनुसार स्नेक बाइट लेने वाले व्यक्ति पर यह नशा कम से कम 5 दिनों तक रहता है। पहले और दूसरे दिन नशा काफी तीव्र होता है और बाकी के दिन इसका जोर थोड़ा कम देखा जा सकता है और इसी वजह से भारत समिति दुनिया के कई देशों में इस नशे को गैर कानूनी कहा गया है।

क्या सिर्फ नशे के लिए होती है रेव पार्टी

रेव पार्टी में सभी लोग जमकर गाना सुनते हैं और डांस करते हैं। यह बात सच है कि इन पार्टी में नशा भी काफी हद तक किया जाता है। ड्रग्स का लेनदेन भी होता है और पार्टी के अंदर ही उसका उपयोग किया जाता है। वही पार्टी में अलग-अलग तरह की ड्रग्स के अलावा यौन क्रिया भी की जाती है। इन पार्टी का माहौल ऐसा बनाया जाता है कि नशे में झूमता व्यक्ति लंबे समय तक भ्रम की दुनिया भी ही जीता रहे।

 

ये भी पढे़:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Share
Published by
Simran Singh
Tags: about rave partyalcoholCocaineDrugselvish yadavelvish yadav arrestedElvish Yadav Caseelvish yadav hindielvish yadav latest newselvish yadav newselvish yadav noidaelvish yadav snakeelvish yadav snake biteElvish Yadav-FIRgeneral knowledgehow dangerous is snake bite intoxicationhow is snake bite intoxicationIndia newsIndia News Entertainmentintoxicationis there intoxication in rave partyis there only intoxication in rave partyRave PartySnake bitesnake Bite intoxicationwhat happens in rave partyWhat is rave partywhere is elvish yadavwho attends rave partywho can go to rave partywho organizes rave party​​एल्विश यादवएल्विश यादव एफआईआरएल्विश यादव कहां हैएल्विश यादव केसएल्विश यादव गिरफ्तारएल्विश यादव नोएडाएल्विश यादव न्यूजएल्विश यादव लेटेस्ट न्यूजएल्विश यादव सांपएल्विश यादव स्नेक बाइटएल्विश यादव हिंदीकितना खतरनाक होता है स्नेक बाइट का नशाकैसा होता है स्नेक बाइट का नशाकोकीनक्या रेव पार्टी में नशा होता हैक्या रेव पार्टी में सिर्फ नशा होता हैजनरल नॉलेजड्रग्सनशारेव पार्टी के बारे मेंरेव पार्टी कौन आयोजित कराता हैरेव पार्टी क्या हैरेव पार्टी में कौन जा सकता हैरेव पार्टी में कौन शामिल होता हैरेव पार्टी में क्या होता हैशराबस्नेक बाइटस्नेक बाइट का नशा

Recent Posts

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

2 hours ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

2 hours ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

2 hours ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

2 hours ago