होम / हेल्थ / इस वजह से उम्र से पहले गंजे हो रहे है मर्द! इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो हो जाएंगे घने बाल

इस वजह से उम्र से पहले गंजे हो रहे है मर्द! इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो हो जाएंगे घने बाल

BY: Babli • LAST UPDATED : August 6, 2024, 2:07 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इस वजह से उम्र से पहले गंजे हो रहे है मर्द! इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो हो जाएंगे घने बाल

Baldness In Men

India News (इंडिया न्यूज), Baldness In Men: हर इंसान की घने बाल की खवाइश होती है। पर आज के समय में लोगों की जरुरत है बस सिर पर बाल। बाल एक ऐसी है जिससे आपका पुरा लुक बदल जाता है और आप खूबसूरत दिखते हैं। अच्छे बाल के लिए बालों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। लेकिन जब वही बाल अपने आप ही झड़ने लगें तो चिंता होने लगती है और हम तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। बालों का अधिक झरना और वापस न उगना मर्दों को गंजा कर देता है, महिलाओं के भी बाल झड़ते है लकिन उनमे गंजेपन की शिकायत बहुत कम होती है। पुरुषों में गंजापन ज्यादा देखा जाता है। जानिए विस्तार से इसके पीछे का कारण।

  • क्या है हेरफॉल का कारण
  • ऐसे करें हेरफॉल कण्ट्रोल

किचन में रखीं ये 4 चीजें नहीं बढ़ने देंगी Uric Acid, बस करना है आपको यह आसान काम

क्या है हेरफॉल का कारण

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुषों में जब DHT (डाइहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन) की मात्रा जब बढ़ जाती है तो उनके बाल झड़ने लगते हैं। DHT एक मेल सेक्स हार्मोन होता है, जिसे एंड्रोजन भी कहा जाता है। एंड्रोजन के कई काम होते हैं जिसमे सबसे ज्यादा मुख्य काम है हेयर ग्रोथ कंट्रोल करना। पुरषों में एंड्रोजन की मात्रा अधिक होने के कारण ही उनके चेहरे और शरीर पर अधिक बाल उगते हैं। लकिन यही उनके सिर के बाल के झड़ने का भी कारण होता है। पुरुषों में गंजेपन एक पैर्टन के रूप में होता है और इससे एंड्रोजेनिक एलोपेसिया के नाम से जाना जाता है।

Diabetes को शरीर से फिल्टर कर देगा ये पत्ता, जाने कैसे ?

ऐसे करें हेरफॉल कण्ट्रोल

मेडिकल स्टोर्स पर DHT कण्ट्रोल करने के लिए बहुत सी दवाइयां मिलती है। कद्दू के बीज का तेल DHT को ब्लॉक करने में असरदार होता है। इसके अलावा आप मार्केट्स में मिलने वाले दूसरे ब्लॉकर्स या इन्हिबिटर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा इसे ब्लॉक करने के लिए आपको अपने नहाने में एक ऐसा शैंपू लेना चाहिए जिसमें ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, टी ट्री ऑयल और रोजमैरी एक्सट्रैक्ट अच्छी मात्रा में मौजूद हो।

इसके अलावा आपका शैम्पू सलफेट और पैराबीन फ्री होना चाहिए। हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करनेसे पहले एक बार पैच टेस्ट करना बेहतर है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके।

चेहरे पर दिखते हैं गंदे लिवर के ऐसे लक्षण, कोने-कोने से सफाई कर देगा ये घरेलू उपाय

Tags:

India newsindia news healthindianewsnews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT