संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
इंडिया न्यूज (Leg Exercises For Kids)
ऐसा नहीं है कि बड़े या बुजुर्गों को ही हाथ पैरों में दर्द की समस्या रहती है। बल्कि छोटी उम्र में ही बच्चों के पैर और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है। ऐसा गलत खानपान और कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण हो सकता है। इसलिए बच्चों को सही डाइट देने के साथ-साथ सुबह-शाम एक्सरसाइज भी करना चाहिए। आइए जानेंगे बच्चों को कौन सी फिजिकल एक्टिविटी करना चाहिए जिससे उन्हें लाभ मिले।
साइकिलिंग: साइकिलिंग करने से बच्चों के पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती है। साथ ही इससे बच्चे का संपूर्ण स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसे आप उन्हें सुबह या शाम के समय भी करने को कह सकते हैं। साइकिलिंग करना बच्चे के हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।
स्विमिंग: स्विमिंग करने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही इससे उनके पूरे शरीर में मूवमेंट बना रहता है। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर ढंग से होता है। इससे उनके पैरों का दर्द ठीक हो सकता है और सांस संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
रनिंग: बच्चों के लिए सबसे आसान और अच्छी एक्सरसाइज रनिंग मानी जाती है। यह किसी भी उम्र में की जा सकती है। बच्चों को बचपन से ही दौड़ने या रनिंग की आदत डालने से उनका शारीरिक विकास बेहतर ढंग से होता है। अगर बच्चों को स्कूल या दूसरी एक्टिविटीज के बाद समय नहीं मिलता है। तो आप उनके साथ अपने गार्डन या पार्क में भी दौड़ सकते हैं।
पुल अप्स: बच्चों के लिए पुल अप्स भी एक अच्छी एक्सरसाइज है। इससे उनके पैरों के दर्द में राहत मिलती है और साथ ही हाथों में भी मजबूती आती है। दरअसल पुल अप्स करने के दौरान बच्चे पैरों में गतिविधियां भी बनाए रख सकते हैं। इससे उनके हाथ और पैर दोनों मजबूत होते हैं। इससे पैरों की मांसपेशियों को स्ट्रेच करने और लचीला बनाने में सहायता मिलती है।
बियर क्रॉल: बियर क्रॉल एक्सरसाइज बच्चों के लिए फुल बॉडी वर्कआउट माना जाता है। हाथों और पैरों को नीचे रखकर जानवर की तरह चलने को बियर क्रॉल एक्सरसाइज कहते हैं। इससे बच्चों के पैरों का दर्द ठीक हो सकता है। साथ ही इसमें बच्चों को खूब मजा भी आता है। हाथों और पैरों की स्ट्रेंथ बढ़ाने और शरीर को लचीला बनाए रखने के लिए ये एक्सरसाइज बहुत उपयोगी मानी जाती है। इसे बच्चे घर के गार्डन और खेल के मैदान में ग्रुप के साथ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए दही और प्याज खाने के क्या हैं फायदे
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.