संबंधित खबरें
बिना दवाई के लिवर की हर बीमारी से निजात दिलाएगा ये एक आसान घरेलू उपाय, बस जान लीजिये सेवन का सही तरीका!
14 साल की बच्ची की मौत का कारण बनी ये सब्जी, सर्दी आते ही आपके शरीर के लिए किसी भक्षक से कम नहीं है ये 5 सब्जियां
खूनी बवासीर हो चाहे पेट में जकड़ी हुई बादी, या बवासीर में उभरने वाले मस्से अंदर हो या बाहर, 1 हफ्ते में जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय
सड़ कर गल रहा है लिवर तो दिखने लगते हैं ये संकेत, जान लें शरीर का ये डरावना इशारा, वरना पड़ जाएगा झेलना!
आंतों में सड़ कर पड़ने लगे हैं कीड़े?गुड बैक्टीरिया का कर रहे हैं अंत तो आज ही अपना लें ये चुटकियों में असर दिखाने वाला उपाय!
सुबह उठते ही मुंह को आ जाता है रात का खाया सारा खाना? समझ जाएं सड़ने लगी है किडनी, भूल से भी ना करें अनदेखा!
Ayurvedic Remedy for Cough: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। विंटर आते ही खांसी सर्दी की समस्या शुरू हो जाती है। तो वहीं कई लोग दवाओं के साइड इफेक्ट से बचने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने लगते हैं। इन नुस्खों की मदद से थोड़ा आराम तो मिलता है लेकिन, दोबारा से समस्या बढ़ जाती है। अब ऐसे में अगर आप भी कफ और सर्दी की वजह से परेशान हैं और जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए एक बहुत ही सिंपल लेकिन असरदार आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की रेसिपी लेकर आएं हैं। दरअसल, इस काढ़े की जानकारी जानी मानी डायटीशियन और युक्ताहार किताब की लेखिका मुनमुन गनेरीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
गैस पर एक पैन रखें और इसमें पानी डालकर उबाल लें। जब पानी उबलने लगे तो इसमें चुटकी भर सोंठ पाउडर डालें। कुछ देर बाद इसमें जीरा पाउडर और काली मिर्च डालें। जब ये एक उबाल ले ले तो इसमें एक चम्म्च गुड मिला दें। अब इस पैन को ढंक दें और गैस कम कर दें। इसे 10 मिनट तक उबलने दें। इतनी देर में गुड़ पूरी तरह से पिघल जाएगा। इस तरह कफ दूर करने वाला असरदार काढ़ा तैयार है। आप इसे छन्नी से छान लें और कप मे डालकर गर्मागर्म पिएं।
चिकित्सक के अनुसार, आप एक सप्ताह तक रोजाना एक कप काढ़ा पिएं। अगर आप कफ और सर्दी से बहुत अधिक परेशान हैं तो इस काढ़ा को आप दिन में 2 से 3 बार पिएं।
गुड़, काली मिर्च और सोंठ ये तीनों ही चीजें शरीर को गर्म करने में मदद करते हैं। इनका अगर आप साथ में सेवन करें तो बंद नाक और गले में खराश की समस्या ठीक हो जा जाती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.