Live
Search
Home > हेल्थ > 10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो, शिलाजीत नहीं इस एक जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल

10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो, शिलाजीत नहीं इस एक जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल

Ashwagandha: हर कोई जानता है कि शिलाजीत कितना शक्तिशाली होता है. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि उससे भी कई ज्यादा प्रभावी अश्वगंधा होता है. चलिए इसके फायदे जान लेते हैं.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 16, 2025 12:35:19 IST

Shilajit Power: शिलाजीत हिमालय पर पाया जाने वाला वो खजाना है जिसकी तलाश में हर कोई रहता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि इसके अनगिनत फायदे हैं. शिलाजीत का सेवन करने से शरीर की लाखों समस्या दूर हो जाती हैं. लेकिन एक बड़ी समस्या ये है कि शिलाजीत कहीं असली मिलता है तो कहीं नखली. ज्यादातर लोगों को शिलाजीत के नाम पर  कुछ भी दे दिया जाता है या मिलावटी शिलाजीत दिया जाता है. आयुर्वेद में शिलाजीत का सेवन से शारीरिक तंदुरुस्ती देने वाली जड़ी-बूटी माना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको खाते ही चीते जैसी फुर्ती आ जाएगी.

शिलाजीत से भी ज्यादा शक्तिशाली 

जंगलों में एक ऐसी शक्तिशाली जड़ी-बूटी पाई जाती है, जिसे शिलजीत का भी बाप कहा जाता है. इस जंगली जड़ी बूटी का नाम है- अश्वागंधा. जी हां अश्वगंधा का इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेद तौर पर होता आ रहा है. अश्वगंधा विथानिया सोम्नीफेरा नाम के एक छोटे सदाबहार झाड़ी में मिलता है. ये झाड़ी एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कुछ इलाकों में ही पाया जाता है. भारत के पश्चिमोत्तर इलाकों जैसे राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, हिमाचल और यूपी में ही इसकी खेती की जाती है. 

 आसानी से उपलब्ध 

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आयुर्वेद में अश्वागंधा का इस्तेमाल उम्र बढ़ाने, शरीर में ऊर्जा बढ़ाने, स्ट्रेस को कम करने, कब्ज से छुटकारा पाने में किया जाता है. ये खबर उनके लिए है जिसे शिलाजीत आसानी से नहीं मिलती. वहीँ अश्वगंधा ऐसी जड़ी-बूटी है जो आपके इलाके में आसानी से मिल जाएगी और आपको शिलाजीत से कई ज्यादा स्वस्थ महसूस कराएगी.  

aaj ki taja khabar live updates: देहरादून में भारी बारिश, भूस्खलन और भारी बारिश से राजौरी में सड़क क्षतिग्रस्त

टाइट सूट पहन Sapna Choudhary ने दिखाए अपने लटके-झटके, डांस के चक्कर में कर दिया ऐसा स्टेप; लोगों ने ले लिए पूरे मजे!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?