Tanning Removing Remedy: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इन सर्दियों के दिनों में धूप में बैठना अलग ही सुकून देता है। चाहें कितने ही गर्म कपड़े पहन लो, पर असली ठंड तो धूप में जाकर ही दूर होती है। वहीं, इन सर्दियों के दिनों में स्किन रूखी हो जाती है, अगर धूप में बैठ जाएं तो स्किन का रंग गहरा भी हो जाता है। इन दिनों फटी और काली स्किन ऐसी नजर आती है, जैसे मैल जम गया हो। जिससे हमारी स्किन रुखी और बेजान नज़र आती है। साथ ही धूप और सर्दी के कालेपन से बचाने के लिए कई कोल्ड और सनस्क्रीन चलन में हैं। यहां जानिए कुछ घरेलू नुस्खें जिनसे आप स्किन डार्कनेस की परेशानी से बच सकते हैं।
हल्दी नेचुरल ब्यूटी प्रॉडक्ट का काम करता है। अगर चेहरे की डार्कनेस दूर करनी है तो थोड़े से बेसन में हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को फेसपैक की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें। इसके बाद पानी से धो लें। इस तरीके से चेहरा हमेशा निखरा रहेगा।
टमाटर में मौजूद गुण स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने के काम आते हैं। इसमें विटामिन सी अच्छी-खासी मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। टमाटर को काटकर या फिर कद्दूकस कर उसे चेहरे पर मलें। इसके बाद 10 मिनट तक चेहरे को सूखने दें। स्किन मॉइस्चराइज हो जाएगी और चेहरा निखर जाएगा।
एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। ये स्किन से टेनिंग दूर करने के साथ ही उसे मॉइस्चराइज करने के काम में भी आता है। एलोवेरा जेल में बीटा कैरोटिन मौजूद होता है, जो स्किन का कलर लाइट करता है। एलोवेरा के बाहर का हिस्सा हटाकर नेचुरल जेल चेहरे पर अप्लाई करें। 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें, स्किन निखर जाएगी।
आलू के रस से टेनिंग की परेशानी दूर हो जाती है। अगर धूप की वजह से चेहरा काला पड़ गया है तो आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक रस को स्किन पर लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। चेहरे की टेनिंग दूर हो जाएगी।
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…