ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / स्किन में डायबिटीज के दिखते हैं ये खतरनाक लक्षण, गलती से भी न करें नजरअंदाज

स्किन में डायबिटीज के दिखते हैं ये खतरनाक लक्षण, गलती से भी न करें नजरअंदाज

BY: Babli • LAST UPDATED : August 26, 2024, 12:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

स्किन में डायबिटीज के दिखते हैं ये खतरनाक लक्षण, गलती से भी न करें नजरअंदाज

Stem Cell Transplant For Diabetes: टाइप- 1 डायबिटीज जड़ से हो जाएगा खत्म?

India News (इंडिया न्यूज), Skin Problems In Diabetes Patients: डायबिटीज केवल शुगर को नहीं बढ़ाती है, डायबिटीज का असर शरीर के कई अंगो को प्रभावीत करता है, खासतौर पर स्किन को। अगर आप भी मधुमेह से डायबिटीज हैं, तो आपको भी स्किन संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं, जिन्हें अनदेखा करना आपके लिए खतरनाक साबीत हो सकता है। डायबिटीज गंभीर बीमारी है, जो शरीर में शुगर के स्तर को बढ़ती है। यह न केवल शरीर के अंदर बल्कि त्वचा के बाहर भी प्रभावित करती है। डायबिटीज के मरीजों में कुछ अलग तरह की स्किन समस्याएं देखने को मिलती हैं। इन समस्याओं को अनदेखा करना खतरनाक साबित हो सकता है, समय रहते इसका इलाज करना जरूरी है। आइए जानते हैं, डायबिटीज के मरीजों में त्वचा से जुड़ी कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं और उनका असर क्या होता है।

  • डायबिटीज के मरिजों में दिखते हैं ये लक्षण
  • क्या है करें डायबिटीज से बचाव

ओहो, देख के लगता है कि…, Kangana Ranaut ने रणबीर कपूर की एनिमल को लेकर कह दी ऐसी बात

डायबिटीज के मरिजों में दिखते हैं ये लक्षण

काले धब्बे

अधिक्तर डायबिटीज़ के पेशेंट की स्किन पर काले धब्बे आने लगते हैं। इसका असर अक्सर गर्दन और हाथों की उंगलियों के जोड़ों पर होता है। जिसे एकैंथोसिस नाइग्रिकन्स के नाम से जानते हैं, जो इंसुलिन प्रतिरोध का इशारा हो सकता है।

घाव होना

डायबिटीज के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है, जिससे छोटे-मोटे घाव भी जल्दी ठीक नहीं होते हैं और उनमें संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। त्वचा पर किसी भी तरह का घाव या फफोले को अंदेखा ना करें, क्योंकि ये गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।

Amy Jackson ने मंगेतर Ed Westwick से रचाई शादी, वेडिंग की पहली तस्वीर आई सामने

सूखी त्वचा

डायबिटीज के पेशेंट में स्किन का खुजली भरा होना लाज़मी है। डायबिटीज़ के बढ़ेने के कारण बॉडी में पानी की कमी होती है, जिसके कारण त्वचा रुखी हो जाती है। इसके साथ ही, रक्त के प्रवाह में कमी के साथ नसों के कमज़ोर होने के वजह से भी खुजली होती है।

गर्मी के कारण फंगल इंफेक्शन

डायबिटीज के पेशेंट में फंगल इंफेक्शन के चांस भी बढ़ जाते हैं। ये इंफेक्शन अधिक्तर स्किन की सिलवटों में होता है, जैसे बगल, और जांघों के अंदरूनी हिस्से में इसके लक्षण आम है। इन जगहों पर नमी और गर्मी के कारण इंफेक्शन होता है।

डायबिटिक डर्मोपैथी

इस प्रॉब्लम से इस समस्या में त्वचा पर छोटे, गोल, भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं। ये धब्बे आमतौर पर पैरों के निचले हिस्से में होते हैं और लोग शुरू में इन्हें मामूली चोट मानते हैं, लेकिन यह डायबिटीज का लक्षण हो सकता है।

क्या है करें डायबिटीज से बचाव

शुगर से संबंधी इन स्किन प्रॉब्लमस की दवा सही समय पर होना जरूरी हैय़ सबसे पहले आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में होना चाहिए। रेगुलर मॉइस्चराइज़र का अपयोग करना चाहीए, धूप से बचना, और वायरल से बचने के लिए सफाई का ध्यान देना चाहिए। कोई त्वचा से जूड़ी समस्या ज्यादा समय तक रहती है, तो डॉक्टर से जल्द हीं संपर्क करें।

साथी की जरूरत है…, 59 साल की उम्र में दोबारा शादी करने पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘फिर से शादी…’

Tags:

HealthIndia newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT