होम / हेल्थ / ग्वालियर ज़िले में डेंगू के अब तक 616 मामले दर्ज़, 16 वार्डों में डेंगू फैलाने वाले जानलेवा मच्छर मौजूद

ग्वालियर ज़िले में डेंगू के अब तक 616 मामले दर्ज़, 16 वार्डों में डेंगू फैलाने वाले जानलेवा मच्छर मौजूद

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 19, 2022, 10:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ग्वालियर ज़िले में डेंगू के अब तक 616 मामले दर्ज़, 16 वार्डों में डेंगू फैलाने वाले जानलेवा मच्छर मौजूद
डेंगू ने पूरे देश में हाहाकार मचा के रखा है। तेजी से बढ़ते डेंगू के मामलों ने सबके चिंता को बढ़ा दिया है बता दें मध्य प्रदेश के ग्वालियर डेंगू को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल डेंगू ने ग्वालियर शहर को अपने चपेट में ले लिया है। शहर में डेंगू फैल गया है। सीएमएचओ ने स्वीकार किया है कि अब तक 616 मामले दर्ज किए गए हैं। नगर निगम में 16 वार्ड ऐसे हैं जहां डेंगू फैलाने वाले जानलेवा मच्छर मौजूद है और लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि यह केवल सरकारी अस्पतालों का आंकड़ा है।

अब तक 616 मामले दर्ज़

डॉ मनीष शर्मा, CMHO, ग्वालियर का कहना है कि डेंगू के ग्वालियर ज़िले में अब तक 616 मामले दर्ज़ किए गए हैं। जहां जहां मामले पाए जा रहे हैं, वहां एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग आदि गतिविधियां की जा रही हैं। 22 वार्ड हाई रिस्क में थे, अब ऐसे वार्डों की संख्या कम होकर लगभग 16 हो गई है। इधर जिला अस्पताल और गजराराजा मेडिकल हॉस्पिटल कॉलेज की रिपोर्ट में 45 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है जिनमें से बच्चों की संख्या 26 है।

रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टी

ग्वालियर की 20 साल की अस्मिता, 23 साल की ललिता, 12 साल की शिखा, 17 साल का सत्यवीर, 15 साल का अनिकेत, 11 साल का अनुराग, 55 साल की विनोदी, 17 साल का इशान, 17 सल का अजय , 22 साल का आदर्श, 6 साल का राघव, 40 साल का परमानंद, 18 साल का बंदना, 60 साल का करतार, 10 साल का गौमती,6 साल का बैबी, , 12 साल का देवांस, 6 साल का मुन्ना, 21 साल का अरुन, 10 साल का अमन, 19 साल का सौरव, 11 साल की जर्सिका, 20 का पुष्पेन्द्र, 37 साल की मंजू, 12 साल का शिवम, 26 साल की पूजा, 5 साल की आस्था, 10 साल का अनमोल, 12 साल की रजनी, 14 साल का आर्यन,। भिंड का 22 साल का गिर्राज, 28 साल का विश्नू, 10 साल का ध्रुव, 21 साल का विशाल, 20साल का आशीष, 10 साल का अलिमा,19 साल की दीपा, 47 सल का सत्यपती। मुरैना की 5 साल की निशिका, 7 साल का सुमित, 10 साल की अनन्या, 7 साल का अंश,24 साल का अनमोल। शिवपुरी का 5 साल का राघव। यूपी का 26 साल का प्रशांत। संतना का 25 साल का अभिराज। उड़ीसा का 17 साल का आयुष्मान की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टी हुई है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT