होम / हेल्थ / हड्डिया के दर्द से हो चुके है परेशान…पैरों ने छोड़ दिया है साथ, आज ही डाइट में एड करें ये 3 चीजें और देखें कमाल?

हड्डिया के दर्द से हो चुके है परेशान…पैरों ने छोड़ दिया है साथ, आज ही डाइट में एड करें ये 3 चीजें और देखें कमाल?

BY: Prachi Jain • LAST UPDATED : December 6, 2024, 9:38 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हड्डिया के दर्द से हो चुके है परेशान…पैरों ने छोड़ दिया है साथ, आज ही डाइट में एड करें ये 3 चीजें और देखें कमाल?

Solution Of Leg Pain: आज हम आपको ऐसे 3 सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे और आप खुद देखिएगा की इनसे आपके शरीर को कितने फायदे प्राप्त होंगे। 

India News (इंडिया न्यूज), Solution Of Leg Pain: बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर में कई बीमारिया घर कर लेती है इन्ही में से एक है हड्डियों का घिसना जिसकी वजह से तो इंसान चलने-फिरने तक से मोहताज हो जाता है। अब इसके समाधान के लिए शुरू करनी पड़ जाती है हजारो दवाइयां। लेकिन क्या हो अगर आज हम आपको कहे कि अब आप बिना दवाइयों के भी खुद को फिट और अपनी बोन्स को स्ट्रांग बना सकते है? जी हाँ! आज हम आपको ऐसे 3 सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे और आप खुद देखिएगा की इनसे आपके शरीर को कितने फायदे प्राप्त होंगे।

हड्डियों के दर्द और पैरों की कमजोरी से राहत पाने के लिए आहार में कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों को शामिल करने से काफी लाभ हो सकता है। यहाँ 3 चीज़ें दी गई हैं, जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं:

 

1. तिल (सेसमे सीड्स):

फायदे:

तिल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होते हैं।

हड्डियों की मजबूती और जोड़ों के दर्द में तिल का सेवन बहुत फायदेमंद है।

कैसे करें सेवन:

रोज़ाना सुबह तिल का लड्डू खाएं या तिल का तेल भोजन में शामिल करें।

ये सफ़ेद सी दिखने वाली चीज भर देगी आपकी हड्डियों में 10 घोड़ों जितनी ताकत, घी संग तो लगेगी इतनी स्वाद की हड्डियां हो जाएंगी लोहा-लाट

2. अश्वगंधा:

फायदे:

अश्वगंधा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो हड्डियों के दर्द और जोड़ों की सूजन को कम करते हैं।

यह हड्डियों की ताकत बढ़ाकर पैरों की कमजोरी को दूर करता है।

कैसे करें सेवन:

अश्वगंधा चूर्ण को गर्म दूध के साथ मिलाकर रोज़ाना रात में पिएं।

 

3. हरी पत्तेदार सब्जियाँ (पालक, मेथी):

फायदे:

इनमें विटामिन K, कैल्शियम, और आयरन होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत करते हैं।

हड्डियों के दर्द और कमजोरी को दूर करने में मददगार हैं।

सर्दियों में हथेलियों को रगड़ने से दूर हो जाती हैं ये बीमारियां, साथ-साथ मिलते हैं ये गजब के अन्य फायदे

कैसे करें सेवन:

रोज़ाना हरी सब्जियाँ जैसे पालक, मेथी, सरसों का साग खाएं।

 

अन्य महत्वपूर्ण टिप्स:

1. धूप लें:

विटामिन D की कमी से भी हड्डियों में दर्द होता है। रोज़ाना सुबह 15-20 मिनट धूप में बैठें।

 

2. योग और एक्सरसाइज़:

हल्के-फुल्के योगासन और फिजिकल एक्टिविटी करें।

अगर आपके सामने भी आ जाए किसी को लकवा तो तुरंत करें ये 5 काम, टाइम रहते बचा सकेंगे मरीज का वो हिस्सा

3. प्रोटीन युक्त आहार:

दूध, दही, पनीर, और दालों का सेवन करें।

अगर दर्द बहुत ज्यादा है तो आयुर्वेदिक डॉक्टर या फिजिशियन से परामर्श जरूर लें।

Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Tags:

(pain)Bones PainIndia newsindianewslatest india newsLeg PainLeg Pain SolutionSolution Of Leg PainStronger Bonestoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT