संबंधित खबरें
गल कर सड़ने लगा है लिवर भरने लगा है पानी, तुरंत हो जाएं सावधान वरना गले से नही उतर पाएगा एक भी निवाला!
आंतों में चिपकने लगे हैं कीड़े, चूसने लगते हैं शरीर का खुन, दिखने लगते हैं शरीर में ये 6 गंभईर लक्षण!
खाने-पीने से खराब हो रही किडनी? जाने कैसे खतरा पैदा कर सकता है शरीर का ये सबसे ज्यादा नाजुक अंग!
प्रोटीन और Omega-3 में अंडों को भी पछाड़ देता हैं ये 1 पहाड़ी बीज, शरीर से तो कमजोरी को खुरच इफेंकता है इस प्रकार
क्या आपके भी दांतों को खा गए है कीड़े? आज ही करें ये घरेलू उपाय, फिर से आ जायेंगे सारे दांत और दर्द में भी मिलेगा आराम!
शरीर को हड्डियों का ढांचा बना देगा ये रोग, तुरंत हो जाएं अलर्ट, वरना जिंदगी के साथ हो सकता है बड़ा धोखा, आज ही अपना लें ये उपाय!
India News (इंडिया न्यूज़),Health Care: सेहत को ध्यान में रखते हुए हम बासी खाना खाने से बचते हैं, क्योंकि बासी खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है और अक्सर लोग इसे खाने के बाद बीमार पड़ जाते हैं, लेकिन एक ऐसी चीज है जो बासी होने पर सेहत के लिए वरदान साबित हो सकती है। है। हम बात कर रहे हैं गेहूं के आटे से बनी रोटियों की. लोगों को ताजी और मुलायम रोटी खाना पसंद होता है, यही वजह है कि लोग अक्सर बासी रोटी को फेंक देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इसे आज से ही बंद कर दें, क्योंकि इसे खाना आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। जी हाँ, आप सही पढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं बासी रोटी खाने से क्या फायदे होते हैं।
बासी रोटियों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इसके अलावा जब ये बासी हो जाते हैं तो इनमें गुड़ के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो आंतों की सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, इससे पाचन में सुधार हो सकता है. आप गैस, अपच और कब्ज की समस्या से राहत (कब्ज से तुरंत राहत पाने के उपाय) पा सकते हैं।
बासी रोटी नाश्ते के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, यह फाइबर से भरपूर होने के कारण बहुत पौष्टिक होती है। इसे नाश्ते में खाकर आप पूरे दिन ऊर्जावान और ताकतवर महसूस कर सकते हैं। बासी रोटी अपनी संरचना बदल लेती है, जटिल कार्बोहाइड्रेट को सरल रूपों में तोड़ देती है, जिससे पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण में मदद मिलती है।
बासी रोटी में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, इसलिए यह वजन घटाने (30 दिन में वजन कम करने) में मददगार साबित हो सकती है। दरअसल, जब आप सुबह बासी रोटी का सेवन करेंगे तो आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी, जिससे आप ओवरईटिंग से बच जाएंगे।
डायबिटीज के मरीजों के लिए ताज़ी रोटी के मुकाबले बासी रोटी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।एक्सपर्ट्स की मानें तो इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है। इसे खाने से दिन भर में होने वाली शुगर की समस्या से राहत मिलती है। वहीं, बासी रोटी में सोडियम की मात्रा कम होती है, जिससे यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में काफी मददगार होती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.