संबंधित खबरें
चीन में फ़ैल रही महामारी एचएमपीवी वायरस फैलने पर भारतीय स्वास्थ्य एजेंसी का आया बड़ा बयान, कहा- 'चिंता की कोई बात नहीं हम…'?
गैस की समस्या से हो गए हैं परेशान, इन गोली जैसी चीजों का कर ले सेवन, खाना पचने में होगी आसानी, मुंह से भी आएगी खुशबू!
क्यों इंसानी खून खा प्यासा बना हुआ है 'स्क्रब टाइफस'…अब भारत में भी अपने पैर पसार रही है ये बीमारी, जानें शुरुआती लक्षण?
कचरा बन कर जम गया है यूरिक एसिड,ये 4 चीज़ें दुश्मन हैं आपकी हो जाएं सावधान वरना चली जाएगी जान!
आंखों की रोशनी आ जाएगी वापिस, उतर जाएगा चश्मा तक, इन 4 एक्सरसाइज को करते ही बुढ़ापे तक आंखें रहेंगी रोशनदार
बिस्तर में इस जगह रख लें एक लहसुन की कली, शरीर में दिखेंगे 4 ऐसे चमत्कार, खुद को देखकर ही फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज़), Summer Cooler हेल्थ डेस्क: गर्मी के मौसम में शरीर को हाइड्रेट करने, शरीर को ठंडक देने के लिए आप कई ठंडी चीजें खाते हैं। इस मौसम में आप कोकम जूस का सेवन करके भी अपनी बॉडी को गर्मी से बचा सकते हैं। कोकम फल से कोकम जूस को तैयार किया जाता है इसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। गर्मियों में लू से बचने के लिए भी आप कोकम जूस का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से त्वचा रोग, दस्त की समस्या भी ठीक होती है। लीवर से जुड़ी बीमारियों में, अल्सर में इसे लेना फायदेमंद होता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
नियमित रूप से कोकम जूस का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। कोकम एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) और एंटी-इंफ्लेमेट्री एंजेट (Anti-inflammatory agent) की तरह काम करके रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाता है, जिससे हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।
गर्मियों में हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाता है, जिससे बॉडी डिहाइड्रेट होने लगती है। तरह-तरह की बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में कोकम जूस का सेवन फायदेमंद होता है। कोकम ठंडा होता है, जिससे बॉडी हाइड्रेट रहती है। इसके साथ ही कोकम का जूस लू से भी बचाता है आपको बाहर गर्मी में लू नहीं लगती।
कोकम ड्रिंक के सेवन से मेटाबॉलिज्म भी स्ट्रांग होता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है, जो मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। बेहतर मेटाबॉलिज्म के लिए आप गर्मियों में कोकम जूस का सेवन जरूर करें।
कोकम जूस वजन को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसमें एचसीए पाया जाता है, जो कोकम कैलोरीज को फैट में बदलने वाले एंजाइम की कार्य क्षमता को कम कर देता है, जिससे शरीर का फैट नहीं बढ़ता है और वजन कंट्रोल में रहता है।
ये भी पढ़ें- बालों से जुड़ी समस्यायों से हैं परेशान, तो ऐसे करें चुकंदर के छिलकों का इस्तेमाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.