India News (इंडिया न्यूज़), Bad Liver Symtoms: आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में व्यक्ति खुद पर ध्यान देना तो मानो जैसे भूलता ही जा रहा हैं। इस बीच ना तो वह अपनी खिलाई पर ध्यान देता हैं और ना ही अपनी सेहत पर। जल्दबाज़ी के चलते जो मिलता हैं वह उसका सेवन कर अपना पेट भर लेता हैं। लेकिन उसके लिए ये जानना ज़रूरी हैं कि इन वजहों से उसके शरीर को कितना कुछ झेलना पड़ रहा हैं और पड़ सकता हैं। हमारे खानपान से कुछ बॉडी सिस्टम बेहद ही बुरी तरह प्रभावित होते हैं जिन्ही में से एक हैं हमारा लिवर।
हमारा लिवर ही हैं जो हमारे पेट में आए खाने को संतुलित तरीके से छानकर उसमे पैदा हुए बेक्टीरियाज़ को मारता हैं। लेकिन फिर भी अगर चीजें ज़्यादा ही गलत हो तो लिवर में दिक्कत आनी लाज़मी होती हैं। खराब लिवर के लक्षण हाथ और पैरों पर दिख सकते हैं, और इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यहां कुछ आम लक्षण दिए गए हैं:
पीलिया (Jaundice): आंखों और त्वचा का पीला होना।
सूजन (Swelling): पैरों, टखनों और पेट में सूजन होना।
लाल हाथ (Palmar Erythema): हाथों की हथेलियों का लाल होना।
सांस लेने में कठिनाई (Dyspnea): सांस लेने में कठिनाई होना।
त्वचा पर खरोंच और चोट (Bruising and Itching): त्वचा पर खरोंच और चोट जल्दी होना और त्वचा में खुजली होना।
मांसपेशियों में कमजोरी (Muscle Weakness): मांसपेशियों में कमजोरी और थकान महसूस होना।
अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उचित जांच करवाएं। समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है ताकि लिवर की स्थिति और बिगड़े नहीं।
पैर-हाथ से लेकर आंखों तक दिखते हैं Type-2 Diabetes के ये लक्षण! जानें नाम!
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है।पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इंडिया न्यूज इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.