संबंधित खबरें
जमीन के अंदर मिलता है भूरा खजाना, उबालकर 30 दिनों तक पी लिया तो जन्नत बन जाएगा शरीर, हैरान कर देंगे फायदे
वेज नहीं है ये सब्जी? चटखारे लेकर खाते हैं लोग…सच्चाई जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
रीढ़ से लीक होने लगता 'हड्डियों का पानी'…कुछ दिन का मेहमान रह जाता है इंसान, Saif Ali Khan के साथ भी वही हुआ, जानें कैसे बची जान
आंत की जड़ों में जा चिपकी है गंदगी, बढ़ता ही जा रहा है कचरे का बोझ, कर लिया जो ये उपाय चूस कर बाहर करेगा सारी गंदगी!
लिवर करने लगा है अत्याचार, पेट होगया है बीमार तो आज से ही अपना लें ये देसी उपचार, झट से मिलेगी राहत!
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
Symptoms Of Hypertension हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर दुनिया के लिए बहुत बड़ी परेशानी है। इस बीमारी में खून की नलियों में कई कारणों से संकुचन हो जाता है जिसके कारण खून की नलियों पर अनावश्यक दबाव बढ़ जाता है।
पूरे शरीर के प्रत्येक अंग तक हार्ट शुद्ध खून को पंप कर पहुंचाता है लेकिन खून की धमनियों में दबाव होने के कारण हार्ट को पंप करने में ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को ही हाइपरटेंशन कहते हैं। हाइपरटेंशन के कारण हार्ट डिजीज, ब्रेन, किडनी आदि से संबंधित बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया भर में 1.13 अरब लोग हाइपरटेंशन की बीमारी से जूझ रहे हैं।
यानी हर चार में से एक पुरुष और हर पांच में से एक महिला हाइपरटेंशन के साथ जीने को मजबूर हैं। हालांकि इससे भी बड़ी त्रासदी यह है कि जिन लोगों को हाइपरटेंशन है, वे अपना ब्लड प्रेशर घटाने के बजाय बढ़ा ही ज्यादा लेते हैं।
4 में से तीन हाइपरटेंशन के मरीज अपने ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। वे अपना ब्लड प्रेशर घटाने के बजाय बढ़ा लेते हैं। हैरानी की बात यह है कि ये लोग ब्लड प्रेशर की दवा लेने के बावजूद अपना ब्लड प्रेशर बढ़ा लेते हैं।
अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने 120/80 को सामान्य ब्लड प्रेशर माना है। अगर इससे ज्यादा बीपी है तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है। हाइपटेंशन वाले लोगों को इसी मानक तक बीपी को मैंटेन करने की सलाह दी गई है लेकिन अधिकांश लोग दवा लेने के बावजूद अपना बीपी मैंटेन नहीं रख पाते हैं।
Read Also : Diabetes in Women क्या डायबिटीज महिलाओं के लिए ज्यादा हानिकारक है
शोधकर्ताओं ने नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एग्जामिनेशन सर्वे के डाटा के आधार बनाकर यह अध्ययन किया। इसमें 2009 से 2018 के बीच 27599 लोगों की हेल्थ से जुड़ी जानकारियों का विश्लेषण किया गया। शोधकर्ताओं ने यह जानने की कोशिश की कि इनमें से कितने लोग एंटीहाइपरटेंशन की दवा ले रहे हैं।
130 से उपर के बीपी को हाइपरटेंशन माना गया। यानी जिन व्यक्तियों का बीपी 130 से उपर था, वे एंटीहाइपटेंशन की दवा ले रहे थे। अध्ययन में चौंकाने वाला नतीजा सामने आया। शोधकर्ताओं ने पाया कि हाइपरटेंशन से पीड़ित 5 में से एक व्यक्ति ब्लड प्रेशर की दवा ले रहे थे।
लेकिन इस दवा से ब्लड प्रेशर कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ता ही गया वर्जिनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी स्कूल के डॉ डेव डिक्सन ने बताया कि इस रिसर्च से हमें हाइपरटेंशन की दवा को कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन की सभी दवा ब्लड प्रेशर को नहीं बढ़ाता लेकिन हमें इस पर गंभीरता से अध्ययन करने की जरूरत है।
(Symptoms Of Hypertension)
Also Read : Omicron Impact on IND vs SA Series भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी: सौरव गांगुली
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.