PCOS Symptoms: यह एक ऐसा हार्मोनल विकार है जो न सिर्फ अनियमित पीरियड्स की वजह से बनता है बल्कि त्वचा, वज़न, प्रजनन क्षमता और मनोदशा को भी काफी हद तक प्रभावित करता है. जानने वाली बात ये है कि इसका निदान अक्सर देर से होता है ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं इसके शुरुआती लक्षणों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं. अनियमित पीरियड्स PCOS का सबसे आम लक्षण है. कभी-कभी पीरियड्स में देरी होती है, तो कभी-कभी महीनों तक पीरियड्स आते ही नहीं हैं. कुछ महिलाओं को हद से ज्यादा रक्तस्राव (Bleeding) होती है, जबकि कुछ को काफी कम. आइए जान लेते हैं किन लक्षणों से इसका पता चलता है.
जानिये इसके लक्षण
चेहरे और शरीर पर हद से ज्यादा बाल: इस समस्या के दौरान शरीर में एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके कारण चेहरे (ठोड़ी और गाल), छाती और पेट पर अनचाहे बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.
चेहरे पर मुँहासे आना: पीसीओएस हार्मोनल असंतुलन का कारण बनता है. इससे अत्यधिक तेल उत्पादन और बार-बार मुँहासे होने लगते हैं, खासकर जबड़े और गालों के आसपास.
अचानक वजन बढ़ना: पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं को वज़न कम करना मुश्किल लगता है. शरीर में, खासकर पेट के आसपास, तेज़ी से चर्बी जमा होती है, जिससे मोटापा बढ़ता है.
Breastfeeding से बच्चे से ज्यादा होता है मां को फायदा, जानकर शिशु को कभी नहीं पिलाएंगे बाहर का दूध
बालों का झड़ने लगना: अनचाहे बालों के बढ़ने के साथ-साथ, सिर पर बालों का झड़ना और पतला होना भी हो सकता है. इसे फीमेल पैटर्न बाल्डनेस भी कहते हैं.
मूड स्विंग्स होना: हार्मोनल बदलाव के कारण पीसीओएस वाली महिलाओं को अक्सर मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन और थकान महसूस होती है. कई बार नींद पूरी होने के बाद भी कमजोरी बनी रहती है.
गर्भधारण करने में मुश्किलों का आना: पीसीओएस ओव्यूलेशन को प्रभावित करता है, अर्थात अंडे सही समय पर नहीं निकलते, जिससे गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है.
पीएम मोदी के 5 फेवरेट योगासन, आप भी रह सकते हैं उनकी तरह फिट