संबंधित खबरें
टूट चुके है घुटने नहीं बची अब चलने की जान, मात्र 10 दिन कर लें बस ये 1 उपाय और लोहा-लाट बनकर खड़ी होंगी आपकी टांगें?
अब तक की सबसे बड़ी साइलेंट किलर बनी ये बीमारी…अंदर तक से पैरों को देती है छेद, इलाज में हो जाए देरी तो सीधा कटता है पैर, नाम से बेखबर लोग!
धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में क्या है ऐसा, जो हार्ट अटैक के लिए साबित हो रही है रामबाण इलाज, आप भी नोट कर लें नाम!
कच्चे लहसुन का ऐसा प्रयोग शरीर से चूस कर निकाल फेकेगा गंदा कोलेस्ट्रॉल, बस जरूर जान ले सेवन का सही तरीका
फटी एड़ियों, रूखी स्किन का दुश्मन है ये एक तेल, 1 हफ्ते में ही दमकने लगेगी त्वचा, मिलेंगे इतने लाभ की यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
300 पार पहुंचे डायबिटीज का काल है इस पेड़ की छाल, कॉलेस्ट्रोल का भी है दुश्मन, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज), Health Tips: ताकत और सहनशक्ति के बिना शरीर का कोई अस्तित्व नहीं है। इनके बिना शरीर हड्डियों का कंकाल सा लगता है जो कहीं भी और कभी भी गिर सकता है। अगर आप शरीर में ताकत भरना चाहते हैं और उसे मजबूत बनाना चाहते हैं तो डॉ. निशांत गुप्ता का देसी उपाय आजमाएं। डॉक्टर के नुस्खे के मुताबिक 7 चीजों को भिगोकर खाने से शरीर घोड़े जैसा मजबूत और फौलादी बन जाएगा। इस उपाय को करने से शरीर को सभी जरूरी पोषण मिलते हैं। मांसपेशियां, हड्डियां, खून, ऊर्जा, सहनशक्ति की कमी नहीं होती।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह उपाय भीतर से ताकत देता है। नियमित रूप से करने पर बीमारियों का खतरा भी टल जाता है। क्योंकि ध्यान रखें कि ज्यादातर बीमारियों की वजह पोषण की कमी ही होती है। इसलिए ऐसे बेहतरीन फायदे पाने के लिए 7 चीजों को भिगोकर एक साथ खाना शुरू करें। सबसे पहले सात चीजें इकट्ठा करें। मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20 बादाम, 15 किशमिश, 2 अखरोट और 2 अंजीर लें। इन सभी को रात को पानी में भिगो दें। सुबह पानी पीकर खा लें। शरीर घोड़े जैसा मजबूत और फौलादी बन जाएगा।
View this post on Instagram
बता दें कि, बादाम और अखरोट प्रोटीन के साथ ओमेगा फैटी एसिड भी देते हैं। यह दिमाग की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। इनके सेवन से याददाश्त बढ़ती है और मानसिक कमजोरी दूर होती है। ये सूखे मेवे दिल को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा किशमिश, मुनक्का और अंजीर को पेट के लिए बहुत अच्छा मना जाता है। अगर आप इसका सेवन करते हैं तो इसके आपका हीमोग्लोबिन बढ़ता है और एनीमिया का खतरा टलता है। अगर आपको कब्ज की समस्या है तो वो भी इन तीन चीजों से ठीक हो सकती है।
Disclaimer: इंडिया न्यूज़ इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.