होम / Foot Care Tips: घर में मौजूद इन चीजों की मदद से सर्दियों में रखें पैरो का ख्याल

Foot Care Tips: घर में मौजूद इन चीजों की मदद से सर्दियों में रखें पैरो का ख्याल

Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 23, 2022, 1:19 pm IST

(इंडिया न्यूज, Take care of feet in winter with the help of these things): सर्दियों में कई बार त्वचा रूखी हो जाती है और इसके लिए हम तरह-तरह के स्किन केयर के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। वहीं हमारे चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों का भी ख्याल रखना उतना ही जरूरी है। इसी तरह हाथों और पैरों का भी ख्याल रखना जरूरी है। हालांकि इसके लिए हम कई तरह के पेडिक्योर करवाते हैं और इन सब चीजों पर न जाने कितने पैसे खर्च कर देते हैं। इसी तरह पैर की उंगलियों का भी ख्याल रखना जरूरी है। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ये 3 स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप पा सकते हैं सुंदर और मुलायम पैर। तो आइए जानते हैं उन स्टेप्स को।

आवश्यक सामग्री

  • नारियल का तेल
  • 1 कटोरी पपीता
  • एलोवेरा
  • 2 चम्मच शहद

स्टेप 1

सबसे पहले आप अपने पैरों को साफ पानी से धो लें और पैरों को तौलिये की मदद से ड्राई कर लें। इसके बाद एलोवेरा को एक कटोरी में निकल लें और इसे पंजो से लगाना शुरू कर दें। इसे कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर कॉटन की मदद से इसको साफ कर लें।

स्टेप 2

दूसरे स्टेप में लगभग 1 कटोरी पपीते पहले से पीस लें और उसमे लगभग 2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे ब्रश की मदद से अपने पैरों में लगाएं।
इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें। अब इसे साफ कपड़े या कॉटन ने साफ कर लें।

स्टेप 3

अंतिम स्टेप पैरों को मॉइस्चराइज करना है। इसके लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
करीब 10 मिनट तक नारियल के तेल से अपने पैर के अंदरूनी हिस्से की मालिश करें। ऐसा करने से आपके पैर मुलायम रहेंगे।

आप इन 3 चरणों को सप्ताह में लगभग 2 से 3 बार कर सकते हैं।साथ ही इन स्टेप्स को करने के लिए हल्के हाथों का इस्तेमाल करें ताकि आप सभी स्टेप्स को आसानी से कर सकें।

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

अब गरीब क्या करें? नेताजी ही खा रहे हैं पीएम आवास के पैसे
Arvind Kejriwal: केजरीवाल को 3 दिन की CBI रिमांड, 29 जून को अदालत में होगी पेशी-Indianews
UP से एक ही समय में सांसद बनने वाले पहले कपल बने अखिलेश-डिंपल, खूबसूरत तस्वीरें वायरल-Indianews
IND vs ENG Semi Final: अगर बारिश की वजह से सेमीफाइनल रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी फाइनल में, जानें क्या है ICC का नया नियम-IndiaNews
लंदन के समुद्र किनारे पर धूप का आनंद लेते दिखीं Kareena Kapoor, बेटे टिम टिम की एक चंचल फोटो की शेयर -IndiaNews
करीना-सैफ, ऋतिक-सबा समेत इन सेलेब्स ने दिए पोज़, NMACC गाला से अनदेखी तस्वीरें हुई वायरल -IndiaNews
Asaduddin Owaisi: ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे के लिए ओवैसी को अयोग्य ठहराया जा सकता है? जानें क्या कहता है संविधान
ADVERTISEMENT