संबंधित खबरें
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
300 पार पहुंचे शुगर को भी मात्र 5 दिन में बैलेंस कर देती है ये पीली सी सस्ती चीज…शरीर को देती है इतने फायदे की उंगलियों पर भी न पाए गिन?
India News (इंडिया न्यूज), Rainy Season Diseases: कई महिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद देश में मानसून शुरू हो चुका है। बारिश के साथ ही लोगों को लु और तेज गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन यह राहत भरी बारिश अपने साथ कई तरह के बीमारियों को लेकर आ रही है। बरसात का मौसम शुरू होने के बाद से ही कुछ बीमारियों ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं और अगर समय रहते इन बीमारियों का इलाज नहीं कराया गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। तो आइयें इस सपोर्ट में जानते हैं कि इन बीमारियों को लेकर डॉक्टरों का क्या कहना है।
डॉक्टर की माने तो बारिश के मौसम में वातावरण में नमी आ जाती है। जिसकी वजह से एक व्यक्ति को कई तरह के वाइरस और बैक्टीरिया बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं। बैक्टीरिया संक्रमण से होने वाले कई बीमारियां मौसम में बदलाव से बढ़ती है और यह बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी को अपना शिकार बनाती है।
डॉक्टर का कहना है की बारिश के मौसम में टाइफाइड, डायरिया, वायरल बुखार, मलेरिया, डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इनमें टाइफाइड खराब खानी और पानी से होता है। यह बुखार बारिश के मौसम में इसलिए बढ़ता है क्योंकि टाइफाइड को फैलने वाले बैक्टीरिया काफी ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। अगर कोई व्यक्ति गंदा खाना या पानी पीता है तो यह बैक्टीरिया के शरीर में चला जाता है और टाइफाइड का कारण बन सकता है।
इस मौसम में दूसरा सबसे ज्यादा फैलने वाली बीमारी है डेंगू और मलेरिया। ये दोनों ही बीमारियां मच्छर के काटने से होती है। और बारिश की मौसम में जमा हुए पानी में मच्छर बनाते हैं। इसमें उनके काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां हो सकती है। अगर इन डिजीज का समय से इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।
बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों का सबसे ज्यादा खतरा कमजोर लोगों को होता है। और जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोरी होती है उन्हें इस मौसम में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए। यह लोग वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आसानी से आ जाते हैं जिससे बचने के लिए उन्हें खास सावधानियां बरतनी की जरूरत है।
Bigg Boss OTT: ‘अगर पायल किसी आदमी को लाती…’, सना मकबूल पर भड़के अरमान मलिक -IndiaNews
मच्छरों के पनपना से रोकने के लिए घर के आसपास या घर में कहीं भी अपनी जमा ना होने दे। खानपान का खास ध्यान रखें और हो सके तो फास्ट फूड से दूरी बनाए रखें। साफ और उबला हुआ पानी पिए साफ सफाई का ध्यान रखें और अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहे।
अनंत की शादी से पहले एंटीलिया पहुंचे RSS प्रमुख Mohan Bhagwat, इस तरह हुआ भव्य स्वागत -IndiaNews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.