होम / हेल्थ / बारिश के मौसम में होती है खुलजी की समस्या, तो इन उपायों से पाएं राहत

बारिश के मौसम में होती है खुलजी की समस्या, तो इन उपायों से पाएं राहत

BY: Shashikala Dushad • LAST UPDATED : July 13, 2023, 8:33 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बारिश के मौसम में होती है खुलजी की समस्या, तो इन उपायों से पाएं राहत

Itching in the rainy season

India News( इंडिया न्यूज) Health :  देश में इस समय बारिश का कहर जारी है। दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से हालात गंभीर बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले जहां लोग गर्मी से परेशान थे तो वहीं अब लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का करण बन गई है। बरसात का सीजन आते ही लोगों के जीवनशैली में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। साथ ही गर्मी के बाद होने वाली बारिश की वजह से अचानक ही उमस बढ़ जाता है। ऐसे में पसीने के वजह से इस मौसम में शरीर में कई सारी त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में चेहरे, गर्दन, हाथ, पैर, पीठ, कमर जैसे हिस्सों पर पसीने की वजह से खुजली की समस्या होने लगती है। अगर आप भी बारिश के दिनों में इन समस्याओं से परेशान रहते हैं। तो आज हम आपको इससे राहत पाने के लिए कुछ आसान तरीके बता रहे हैं।

त्वचा के लिए फायदेमंद है नीम की पत्तियां

औषधीय गुणों के लिए मशहूर नीम की पत्तियां त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। इनमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्किन को खुजली और जलन से बचाते हैं। अगर आप भी बरसात के दिनों में खुजली या जलन से परेशान हैं। तो ताजा नीम की पत्तियों को पानी में मिलाकर पीस लें। और फिर इस पेस्ट को खुजली वाले त्वचा पर लगाएं। आप रोजाना पानी में नीम की पत्तियों को उबालकर इससे नहा भी सकते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा कई सारे गुणों से भरपूर त्वचा से जुड़ी कई सारी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण जो त्वचा पर होने वाले रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आपको भी खुजली,जलन और एलर्जी की समस्या है। तो इससे राहत के लिए एलोवेरा जेल काफी असरदार होगा।

मुल्तानी मिट्टी

त्वचा की समस्‍याओं को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी को काफी फायदेमंद माना जाता है। यह मिट्टी ठंडी तासीर होने की वजह से स्किन को ठंडक पहुंचाती है। खुलजी से राहत पाने के लिए गुलाब जल के साथ इसका पेस्‍ट बना लें। और शरीर में प्रभावित जगह पर इसका लेप लगाएं। इससे स्किन को खुजली से तुरंत राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- मोटापे से हैं परेशान तो इन तरीकों से रख सकते हैं खुद को फिट 

Tags:

health news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT