Live
Search
Home > हेल्थ > फैटी लिवर के 5 ऐसे लक्षण… जो पेट की खराबी की तरह दिखते हैं, अगर नजर आएं तो तुरंत भागें डॉक्टर के पास

फैटी लिवर के 5 ऐसे लक्षण… जो पेट की खराबी की तरह दिखते हैं, अगर नजर आएं तो तुरंत भागें डॉक्टर के पास

Fatty Liver Symptoms: फैटी लिवर समस्या आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. भले ही ये कंडीशन अपने आप में जानलेवा नहीं, लेकिन एक घातक बीमारी की शुरुआत जरूर है. इसके शुरुआती लक्षण बहुत कॉमन होने से पहचान पाने में मुश्किल होता है. क्योंकि इसके कई लक्षण पेट की खराबी जैसे- ब्लोटिंग, पेट बीच हिस्से में दर्द, एसिडिटी की तरह दिखते हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में-

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: January 17, 2026 15:51:50 IST

Mobile Ads 1x1

Fatty Liver Symptoms: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल से तो हद ही हो चुकी है. यह जीवनशैली तमाम ऐसी बीमारियों को जन्म दे रही है जो बड़े-बुजुर्गों को तो छोड़ो, बच्चों को भी नहीं बख्स रही है. फैटी लिवर ऐसी ही समस्याओं में से एक है. लिवर से जुड़ी यह समस्या आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. भले ही ये कंडीशन अपने आप में जानलेवा नहीं, लेकिन एक घातक बीमारी की शुरुआत जरूर है. लंबे समय तक लिवर पर फैट का जमा रहना इसे सड़ाने का काम करता है, जिसे लिवर सिरोसिस कहा जाता है. ये फैटी लिवर का लास्ट स्टेज है, जिसमें लिवर ट्रांसप्लांट एक मात्र विकल्प बच जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो, शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इलाज कराया जाए तो परेशानी बच सकती है. हालांकि, इसके लक्षण बहुत कॉमन होने से पहचान पाने में मुश्किल होता है. क्योंकि इसके कई लक्षण पेट की खराबी जैसे- ब्लोटिंग, पेट बीच हिस्से में दर्द, एसिडिटी की तरह दिखते हैं. अब सवाल है कि आखिर फैटी लिवर के कॉमन लक्षण क्या हैं? पेट की खराबी की तरह फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं? इस बारे में India News को बता रही हैं अपोलोमेडिक्स लखनऊ की डाइटिशियन प्रीती पांडे- 

पेट खराबी की तरह दिखने वाले फैटी लिवर के लक्षण

  1. अगर आपका पेट थोड़ा खाने पर भी भरा हुआ महसूस होता है, तो ये आपके सेंसिटिव स्टमक के वजह से ही नहीं बल्कि लिवर में शुरू हो रही गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है. क्योंकि जब लिवर पर फैट जमा होने लगता है, तो इसका साइज बढ़ने लगता है. पेट के ठीक ऊपर होने के कारण लिवर का बढ़ा हिस्सा आंतों को दबाता है, जिससे टाइटनेस महूसस होने लगती है.
  2. पेट दर्द के सामान्य लक्षण आमतौर पर रुक-रुक कर होते हैं या पेट के बीचों बीच केंद्रित रहते हैं. जबकि फैटी लिवर की समस्या अलग तरह से दिखती है. यह अक्सर पसलियों के ठीक नीचे, ऊपरी दाहिनी ओर हल्के दर्द या बेचैनी के रूप में नजर आती है. यह फंसी हुई गैस या मांसपेशियों में खिंचाव जैसी महसूस हो सकती है. क्योंकि, यह हल्की और लगातार होती है, तेज नहीं, इसलिए इस पर शायद ही कभी डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता होती है.
  3. पेट फूलना सबसे गलत समझे जाने वाले लक्षणों में से एक है. फैटी लिवर होने पर, पेट फूलना तब भी हो सकता है जब भोजन सादा हो और मात्रा नियंत्रित हो. शाम तक पेट में खिंचाव या कसाव महसूस हो सकता है, बिना अधिक गैस या डकार के. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर में सूजन शरीर द्वारा वसा और शुगर के पाचन को प्रभावित कर सकती है. यह पाचन क्रिया को थोड़ा धीमा भी कर सकता है, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है जो गैस्ट्रिक समस्या जैसा लगता है.
  4. पेट खराब होना बहुत ही कॉमन है, लेकिन यदि इसके साथ थकान महसूस हो रही है, तो मामला गंभीर है. फैटी लिवर होने पर बिना किसी वजह थकान के साथ पाचन में गड़बड़ी की समस्या पैदा होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बॉडी लिवर पर चर्बी के दबाव को कम करने के लिए ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करता है, जिससे थकान महसूस होती है.
  5. फैटी लिवर होने पर लगातार मतली महसूस हो सकती है. क्योंकि इससे उल्टी नहीं होती है, जिससे इसपर को ध्यान नहीं देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर ठीक तरह से टॉक्सिन्स और न्यूट्रिएंट्स को प्रोसेस नहीं कर पाता है, जिससे बॉडी में मतली जैसे लक्षण पैदा होते हैं.

MORE NEWS

Home > हेल्थ > फैटी लिवर के 5 ऐसे लक्षण… जो पेट की खराबी की तरह दिखते हैं, अगर नजर आएं तो तुरंत भागें डॉक्टर के पास

फैटी लिवर के 5 ऐसे लक्षण… जो पेट की खराबी की तरह दिखते हैं, अगर नजर आएं तो तुरंत भागें डॉक्टर के पास

Fatty Liver Symptoms: फैटी लिवर समस्या आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. भले ही ये कंडीशन अपने आप में जानलेवा नहीं, लेकिन एक घातक बीमारी की शुरुआत जरूर है. इसके शुरुआती लक्षण बहुत कॉमन होने से पहचान पाने में मुश्किल होता है. क्योंकि इसके कई लक्षण पेट की खराबी जैसे- ब्लोटिंग, पेट बीच हिस्से में दर्द, एसिडिटी की तरह दिखते हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में-

Written By: Lalit Kumar
Last Updated: January 17, 2026 15:51:50 IST

Mobile Ads 1x1

Fatty Liver Symptoms: आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल से तो हद ही हो चुकी है. यह जीवनशैली तमाम ऐसी बीमारियों को जन्म दे रही है जो बड़े-बुजुर्गों को तो छोड़ो, बच्चों को भी नहीं बख्स रही है. फैटी लिवर ऐसी ही समस्याओं में से एक है. लिवर से जुड़ी यह समस्या आज के समय में बहुत ही तेजी से बढ़ रही है. भले ही ये कंडीशन अपने आप में जानलेवा नहीं, लेकिन एक घातक बीमारी की शुरुआत जरूर है. लंबे समय तक लिवर पर फैट का जमा रहना इसे सड़ाने का काम करता है, जिसे लिवर सिरोसिस कहा जाता है. ये फैटी लिवर का लास्ट स्टेज है, जिसमें लिवर ट्रांसप्लांट एक मात्र विकल्प बच जाता है. एक्सपर्ट की मानें तो, शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इलाज कराया जाए तो परेशानी बच सकती है. हालांकि, इसके लक्षण बहुत कॉमन होने से पहचान पाने में मुश्किल होता है. क्योंकि इसके कई लक्षण पेट की खराबी जैसे- ब्लोटिंग, पेट बीच हिस्से में दर्द, एसिडिटी की तरह दिखते हैं. अब सवाल है कि आखिर फैटी लिवर के कॉमन लक्षण क्या हैं? पेट की खराबी की तरह फैटी लिवर के क्या लक्षण हैं? इस बारे में India News को बता रही हैं अपोलोमेडिक्स लखनऊ की डाइटिशियन प्रीती पांडे- 

पेट खराबी की तरह दिखने वाले फैटी लिवर के लक्षण

  1. अगर आपका पेट थोड़ा खाने पर भी भरा हुआ महसूस होता है, तो ये आपके सेंसिटिव स्टमक के वजह से ही नहीं बल्कि लिवर में शुरू हो रही गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है. क्योंकि जब लिवर पर फैट जमा होने लगता है, तो इसका साइज बढ़ने लगता है. पेट के ठीक ऊपर होने के कारण लिवर का बढ़ा हिस्सा आंतों को दबाता है, जिससे टाइटनेस महूसस होने लगती है.
  2. पेट दर्द के सामान्य लक्षण आमतौर पर रुक-रुक कर होते हैं या पेट के बीचों बीच केंद्रित रहते हैं. जबकि फैटी लिवर की समस्या अलग तरह से दिखती है. यह अक्सर पसलियों के ठीक नीचे, ऊपरी दाहिनी ओर हल्के दर्द या बेचैनी के रूप में नजर आती है. यह फंसी हुई गैस या मांसपेशियों में खिंचाव जैसी महसूस हो सकती है. क्योंकि, यह हल्की और लगातार होती है, तेज नहीं, इसलिए इस पर शायद ही कभी डॉक्टरी सलाह की आवश्यकता होती है.
  3. पेट फूलना सबसे गलत समझे जाने वाले लक्षणों में से एक है. फैटी लिवर होने पर, पेट फूलना तब भी हो सकता है जब भोजन सादा हो और मात्रा नियंत्रित हो. शाम तक पेट में खिंचाव या कसाव महसूस हो सकता है, बिना अधिक गैस या डकार के. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर में सूजन शरीर द्वारा वसा और शुगर के पाचन को प्रभावित कर सकती है. यह पाचन क्रिया को थोड़ा धीमा भी कर सकता है, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है जो गैस्ट्रिक समस्या जैसा लगता है.
  4. पेट खराब होना बहुत ही कॉमन है, लेकिन यदि इसके साथ थकान महसूस हो रही है, तो मामला गंभीर है. फैटी लिवर होने पर बिना किसी वजह थकान के साथ पाचन में गड़बड़ी की समस्या पैदा होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बॉडी लिवर पर चर्बी के दबाव को कम करने के लिए ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल करता है, जिससे थकान महसूस होती है.
  5. फैटी लिवर होने पर लगातार मतली महसूस हो सकती है. क्योंकि इससे उल्टी नहीं होती है, जिससे इसपर को ध्यान नहीं देता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर ठीक तरह से टॉक्सिन्स और न्यूट्रिएंट्स को प्रोसेस नहीं कर पाता है, जिससे बॉडी में मतली जैसे लक्षण पैदा होते हैं.

MORE NEWS