Food in Diet to Get Rid of Dandruff in Winters: डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि इसकी वजह से कई बार शर्मसार भी होना पड़ता है। रूसी होने पर सिर पर लगातार खुजली होती है और स्कैल्प ऑयली भी हो जाता है। हालांकि, इसका इलाज आसान है। इस सर्दी के मौसम में खासतौर से रूसी काफी ज्यादा परेशान करती है, जिससे स्कैल्फ रूखा और खुजलीदार तक हो जाता है। खुश्क और ठंडी हवाएं इस फंगस को बढ़ावा देती हैं इसलिए इस मौसम में डैंड्रफ कुछ ज़्यादा परेशान करती है। तो यहां जानिए कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जो आपको रूसी से आराम दिलाने का काम कर सकते हैं।
पपीते में पपेन नाम का एक एंज़ाइम होता है, जो आपके स्कैल्प पर अतिरिक्त तेल और रसायनों के निर्माण को कम करने में मदद करता है, जो डैंड्रफ पैदा करने का काम करते हैं। अगर आप रूसी से परेशान हैं, तो अपनी डाइट में पपीते को ज़रूर शामिल करें।
डैंड्रफ से लड़ने के लिए सूरजमुखी के बीज एक नैचुरल ट्रीटमेंट का काम करते हैं। अगर आप अभी तक इन बीजों की इस खासियत से अनजान थे, तो इन्हें अपनी डाइट में शामिल कर देंखें। यह बीज कई तरह के पोषक तत्वों से भरे होते हैं, जो स्कैल्प की सेहत के लिए ज़रूरी होते हैं। साथ ही यह ज़िंक और विनाटमि-बी से भी भरपूर होते हैं, जो सीबन प्रोडक्शन को कंट्रोल करने का काम करते हैं। सूरजमुखी के बीज पाचन को बेहतर बनाने के साथ, मेटाबॉलिज़म को बढ़ावा देते हैं, जिससे डैंड्रफ कम होती है, तो अक्सर अपच के कारण होती है।
3. चने
चने का सेवन भी डैंड्रफ में आराम दिला सकता है। चने में ज़िंक और विटामिन-बी6 होता है, दो ऐसे खनिज जो डैंड्रफ से लड़ने का काम करते हैं। चने को खाने के अलावा आप इसका पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगा भी सकते हैं। चने के पेस्ट में दही और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, फिर इसे स्कैल्प पर लगा लें। कुछ देर बाद धो लें।
4. अंडे
अंडे, ज़िंक और बायोटिन से भरे होते हैं। यह पोषक तत्व बालों की सेहत को स्पोर्ट करने के साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं। हमारी सिर से सीबम निकलता है, जो एक नैचुरल ऑयल है, जिसका उत्पादन हमारा शरीर स्कैल्प की सुरक्षा के लिए करता है। ज़िंक और बायोटिन से भरपूर फूड्स आपके स्कैल्प को डैंड्रफ से बचाते हैं, जो ज़रूरत से ज़्यादा सीबम प्रोक्शन के कारण भी होती है।
अदरक का सेवन कई तरह के फायदे पहुंचाता है। जिनमें से एक स्कैल्प से डैंड्रफ हटाना भी है। कई लोगों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दिक्कतों के कारण रूसी हो जाती है। अदरक पाचन को बेहतर बनाने का काम करता है, जिससे डैंड्रफ दूर हो जाती है। साथ ही इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी रूसी से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
लहसुन में एलीसिन नाम ता एंटीफंगल घटक होता है जो रूसी के इलाज में काम आता है। अगर आप रोज़ लहसुन खाएंगे, तो इससे आपको डैंड्रफ में काफी आराम मिलेगा। इसके अलावा आप लहसुन को स्कैल्प पर लगा भी सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ तीन से चार लहसुन को क्रश करना और इसे स्कैल्प पर लगाना है। 15 मिनट बाद सिर धो लें।
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: भागलपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान के देवली गांव नेकचाल मार्ग पर कार सवार…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बागपत के रहने वाले एक शख्स ने अपने…
नरेंद्र मोदी ने भी नवाज शरीफ को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तान को उनसे कुछ…
हसी मजाक के दौराम पेट घुसाली तलवार India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले…
Asaduddin Owaisi On Manmohan Singh: ओवैसी ने कहा, 'वे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने हाशिए पर…