संबंधित खबरें
सालों से आंतों में जमी गंदगी ने घेर लिया है आपको? शुरू कर दें इन 3 चीजों का खान-पान, बच जाएगी जान!
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
इंडिया न्यूज (These Habits Can Trouble People)
किसी भी व्यक्ति की आदतें उसके बारे में बहुत कुछ बताती हैं, लेकिन आदतें अच्छी हैं या बुरी ये सामने वाला व्यक्ति तय करता है। हर व्यक्ति में कुछ ऐसी आदतें भी होती हैं जिनका उन्हें पता भी नहीं होता। लेकिन उनके कारण अन्य लोगों को समस्या होती है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी आदतें हैं जिनसे दूसरे लोग परेशान होते हैं।
पैरों को हिलाना: ऐसा माना जाता है कि तनाव के कारण व्यक्ति पैर हिलाता है, लेकिन यह कुछ लोगों की आदत में भी शामिल होता है। वे बैठते व लेटते वक़्त भी पैर हिलाते रहते हैं। कई बार तो पैर हिलाने वाले व्यक्ति को भी पता नहीं चलता कि वो क्या कर रहा हैै। पैर लटकाकर बैठने पर यह समस्या अमूमन देखी जाती है। इस आदत को बदलने के लिए जब भी मौका मिले तब जमीन पर पालथी मारकर बैठें। धीरे-धीरे ये समस्या दूर हो जाएगी।
पैर घसीटकर चलना: कुछ लोग पैरों को ठीक तरह से उठाकर नहीं चलते बल्कि घसीटकर रखते जाते हैं। इस कारण चलते समय उनके पैरों से आवाज आती है, जो कि काफी चुभती है। इसीलिए कदमों को हमेशा उठाकर चलें। आहिस्ता और सलीके से चलने पर आवाज नहीं आएगी और आपका व्यक्तित्व भी प्रभावशाली बनेगा। इसके लिए शुरूआत में छोटे-छोटे कदम उठाकर रखें। कुछ दिनों के अभ्यास के बाद आदत बन जाएगी।
फोन में ऊंची अवाज में बात करना: कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर फोन पर ऊंची आवाज में बात करते हैं या आसपास के लोगों की परवाह किए बिना मुंह पर हाथ रखे बगैर छींकते या खांसते हैं। दरअसल इस तरह के लोगों को दूसरों की परवाह नहीं होती। इनका मानना होता है कि ये अपनी मर्जी के मालिक हैं। लेकिन ये शिष्टाचार के विरुद्ध है। दूसरों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसलिए सार्वजनिक जगहों पर रहते हुए अपने व्यवहार पर ध्यान दें।
पेन क्लिक करना: ये आदत बेहद सामान्य है। अक्सर कक्षा में या दफ़्तर की मीटिंग्स में लोग पेन को बंद-चालू करते हैं। पेन की टिक-टिक की आवाज उस व्यक्ति को भले ही कर्णप्रिय लगे लेकिन बाकी लोगों को इसके साथ ही ऐसा करना अभद्रता का परिचय भी देता है। इसलिए पेन का इस्तेमाल सजगता के साथ करें। बेहतर है कि ऐसे पेन का चयन करें जिनका ढक्कन अलग से लगता हो।
ये भी पढ़ें: चेहरे को चमकदार बनाने के लिए नींबू है कारगर, जानिए कैसे?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.