Coronavirus: चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस ने एक बार फिर से पुरी दुनिया को परेशानी में डाल दिया है। कोरोना से बचाव के लिए इम्युन सिस्टम का स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है। इम्युनिटी मजबुत करने के लिए आप कुछ देसी घरेलु नुस्खें आजमा सकते हैं।
जैसा की यह हम सभी जानते हैं की सुबह खाली पेट नींबू पानी पीने से वेट लॉस होता है ,साथ ही नींबू विटामिन सी का बेस्ट सोर्स भी है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने में विटामिन सी का अहम रोल होता है. इसलिए सुबह सुबह वेट लॉस के साथ साथ इम्युनिटी को बुस्ट करने के लिए यह नुस्खा ट्राई कर सकते हैं।
नाश्ते मे रोजाना भीगे नट्स और चिया सीड्स खाने से इम्युन सिस्टम स्ट्रांग होता है। इसके लिए आप रोजाना सोने से पहले पानी या नारियल पानी में चिया सीड्स और नट्स को भीगो देना है और सुबह नाश्ते में इनका सेवन करना है साथ ही आप बचे हुए नारियल पानी को पी भी सकते है।
नाश्ते के थोड़े देर बाद आप ब्रंच में आप नारियल पानी की स्मूदी ले सकते हैं क्योंकि नारियल पानी इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए अच्छा होता हैं। नारियल स्मुदी बनाने के लिए चिया सीड्स, बदाम ,अखरोट के साथ ही और सभी नट्स को नारियल पानी के साथ ग्राइंड करके स्मूद तैयार कर ले . यह स्मूदी हेल्थ के साथ साथ इम्युनिटी स्ट्रांग करने के लिए बहुत अच्छा है.
अगर आपकों नारियल पानी का टेस्ट नहीं पसंद हैं तो आप डिनर में कोकोनट मिल्क का सेवन कर सकते हैं., क्योंकि इसमें मैग्नीशियम, विटामिन सी, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों होते हैं साथ ही कोलेस्ट्रॉल और कैलोरी भी कम होता है।
Also Read: राजधानी में छाया घना कोहरा, शीतलहर का प्रकोप दिखना शुरू, अलर्ट जारी
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…