संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
Mint Tea Benefits: काम की अधिकता की वजह से महिलाएं अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। हार्मोनल असंतुलन और माहवारी के चलते महिलाएं कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। खासकर, PCOS की समस्या आजकल सामान्य बात है। यह समस्या खराब दिनचर्या और गलत खानपान की वहज से होती है। इस बीमारी से प्रजनन प्रक्रिया प्रभावित होती है। इसके लिए महिलाओं को सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
अगर आप वर्किंग वीमेन हैं, तो सेहतमंद रहने के लिए संतुलित आहार लें, रोजाना एक्सरसाइज करें और तनाव से दूर रहें। इसके अलावा, सेहतमंद रहने के लिए पुदीने की चाय का सेवन जरूर करें। कई शोधों में भी यह दावा किया गया है कि पुदीने की चाय पीने से मोटापा, मधुमेह समेत कई बीमारियों में फायदा मिलता है। इसके अलावा, महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाली तकलीफों में भी आराम मिलता है। तो यहां जानिए इस चाय के बारे में पूरी जानकारी।
पुदीना सेहत के लिए किसी रामबाण दवा से कम नहीं है। इसकी तासीर ठंडी होती है। इसमें कई आवश्यक पोषक तत्व एंटीऑक्सीडेंट, मेंथॉल और फाएटोन्यूट्रिशंस जीवनरोधी और एंटीसेप्टिक प्रभाव होते हैं, जो पेट की ऐंठन को शांत करता है। साथ ही एसिडिटी और पेट फूलने की समस्या में भी आराम देता है। इसके सेवन से माहवारी और PCOS में होने वाली तकलीफों में आराम मिलता है। इसके लिए पुदीने की चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से तनाव, अस्थमा, माइग्रेन में आराम मिलता है।
इसके लिए दो कप पानी में 6-8 पुदीने के पत्ते को अच्छी तरह से उबालें। अब इसमें स्वाद के अनुसार काला नमक, काली मिर्च और दालचीनी मिक्स करें। जब चाय तैयार हो जाए, तो चाय छन्नी से छान लें। अब शहद मिलाकर पुदीने की चाय का सेवन करें। डॉक्टर से सलाह लेकर 2 कप से अधिक पुदीने की चाय का सेवन करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.