संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
India News (इंडिया न्यूज़), Rare Hormonal Condition: मासूम सी उम्र में एक बच्चे को ऐसी बीमारी हो गई है जिस पर किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है। एक साल का बच्चा इतना बड़ा हो गया है कि इस उम्र में वो खड़ा होने और चलने की बहुत कोशिश करता है और गिर जाता है। लेकिन एक बेहद अजीब बीमारी ने एक साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया है। दरअसल, इस मासूम एक साल के बच्चे के जननांग एक वयस्क की तरह विकसित हो रहे हैं। इस उम्र में बच्चे को ये भी नहीं पता होता कि वो कौन है और उसका अस्तित्व क्या है। लेकिन इस बच्चे के बारे में एक चौंकाने वाली बात ये है कि दूध पीने की उम्र में उसे सेक्स की इच्छा होती है।
‘कौन है ये?…’, एक्ट्रेस को पहचानना हुआ मुश्किल, पुरानी वीडियो ने खोली पोल!
दरअसल, इस एक साल के बच्चे के शरीर पर वयस्कों की तरह बाल उग रहे हैं और उसके जननांगों पर भी बाल हैं। इस एक साल के बच्चे का टेस्टोस्टेरोन लेवल 25 साल के युवा जैसा है। ये बच्चा प्रीकोशियस प्यूबर्टी नामक एक हार्मोनल स्थिति का शिकार हो गया है, जिसकी वजह से उसके साथ ऐसा हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब बच्चे के माता-पिता को अपने बच्चे की इस बीमारी के बारे में पता चला तो वे हैरान रह गए। बच्चे के माता-पिता को इस बारे में छह महीने पहले पता चला। उन्होंने देखा कि उनके मासूम बच्चे के जननांग उसके शरीर के हिसाब से काफी असामान्य थे। एक इंटरव्यू में इस बच्चे की मां ने खुलासा किया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चे की लंबाई देखकर इस पर ध्यान नहीं दिया और यही वजह थी कि उन्होंने उसे डॉक्टर को भी नहीं दिखाया, लेकिन जब बच्चा 6 महीने का हो गया तो माता-पिता को शक हुआ और वे डॉक्टर के पास गए।
बाजीराव के साथ नजर आए चुलबुल पांडे, सिंघम अगेन से Salman Khan-Ajay Devgn की फोटो हुई लीक?
वहीं, जब डॉक्टर ने इस बच्चे को देखा तो उन्होंने बताया कि वह समय से पहले यौवन का शिकार है। उन्होंने एक ऐसी लड़की के बारे में भी बताया जो 5 साल की उम्र में मां बन गई थी। डॉक्टर ने बताया कि लीना के माता-पिता को लगा कि उनकी बेटी के पेट में ट्यूमर है, लेकिन जब डॉक्टर ने उसकी जांच की तो वह प्रेग्नेंट निकली। एक साल की उम्र में सेक्स की इच्छा रखने वाले इस बच्चे के डॉक्टर का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और भविष्य में बच्चा सेक्स के लिए और भी ज्यादा आक्रामक हो सकता है। डॉक्टर ने यह भी बताया कि यह भी संभव है कि इस बीमारी के कारण बच्चे की शारीरिक ऊंचाई 3 या 4 फीट रह जाए।
पत्नी के साथ विदेश में घर-घर धोए बर्तन, पैसे कमाने के लिए बेचे अखबार, पंजाबी सिंगर ने सुनाई आपबीती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.