संबंधित खबरें
सालों से आंतों में सड़ रही है गंदगी? बस दूध में मिला कर पी लें ये एक चीज, मिलेगा ऐसा लाभ चकाचक होंगे आप!
कड़कड़ाती सर्दी में आराम देती ये चीज कहीं छीन न ले आपकी सांसे, इस एक गलती से बन जाती है जहर, बात हाथ से निकलने से पहले सुधार लें ये आदत
सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, हलक में आई WHO प्रमुख टेड्रोस की जान, UN हमले पर जताई कड़ी निंदा
लिंग सिकुड़ने की समस्या में ये देसी घरेलू नुस्खा बनेगा राम बाण इलाज, ऐसे बनाए और देखें कमाल
शरीर में दिखने लगे हैं ये चार लक्षण तो समझ जाएं सड़ने लगी है किडनी, आज से ही देदें ध्यान वरना जा सकती है जान!
पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को चुटकियों में ठीक कर देती है ये देसी चीज, सोने से पहले इस तरह करें सेवन कभी नहीं होगा रोग
India News (इंडिया न्यूज़), Tongue Exercise: वैसे तो आज की दुनिया में हर कोई बस पैसे के पीछे भागता है। लेकिन कहा जाता है कि स्वस्थ जीवन ही व्यक्ति की सबसे बड़ी दौलत होती है। इसी कहावत को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक आसान उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी सेहत के लिए बेहद जरूरी है। इस उपाय के मुताबिक आपको अपनी जीभ से अपने तालू को छूना है और फिर सांस लेनी है।
‘मैं हूं आलिया…’, शादी के बाद एक्ट्रेस ने बदल लिया था नाम, 2 साल बाद TV पर किया खुलासा
यह उपाय उन लोगों के लिए बेहद कारगर साबित होगा जिन्हें रात में नींद नहीं आती। हालांकि, इस तरह सांस लेते हुए आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। लेकिन यकीन मानिए इससे बेहतर एक्सरसाइज आपको कहीं नहीं मिलेगी। इसका आपकी सेहत पर क्या सीधा असर पड़ता है। इसे करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी जीभ की नोक से अपने तालू को छूएं और इस तरह सांस लें। इसके बाद अपने फेफड़ों से सांस को सही तरीके से बाहर निकालें।
फिर अपनी नाक से सांस लें और चार तक गिनें। इसके बाद अपनी सांस को रोककर सात तक रुकें। फिर लंबी सांस लें और मुंह से भी हवा बाहर निकालें। इसके बाद आठ तक गिनते हुए अपने मुंह से ‘शं’ की आवाज निकालें। बस इस प्रक्रिया को चार बार आजमाएं।
डॉक्टर का कहना है कि अगर इस प्रक्रिया को लगातार दो या तीन महीने तक रोजाना किया जाए तो शरीर क्रिया विज्ञान की मदद से आपको कई प्रभावशाली बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि यह आपके पाचन तंत्र को सही करता है और हृदय रोग को कम करता है। इसके साथ ही यह आपके नक्षत्र की गति को भी धीमा करता है। खासियत यह है कि अगर आपको रात में नींद आने में परेशानी होती है तो इस उपाय को जरूर अपनाएं। इसके अलावा इस एक्सरसाइज के लिए आपको किसी दवा की जरूरत नहीं है। इस एक्सरसाइज के लिए आपको बस अपनी जीभ को हिलाने और सही तरीके से सांस लेने की क्षमता होनी चाहिए।
इसके अलावा यह उपाय तनाव को दूर करने और आराम प्रदान करने में मदद करता है। वैसे आपको बता दें कि इस उपाय की खोज डॉक्टर एंड्रयू वैल ने की है। इसके साथ ही यह सरल उपाय प्राकृतिक तरीकों से आपके सिस्टम को ठीक करने में भी मदद करता है।
‘हम भी कल्कि को…’, Amitabh Bachchan के नाती-नातिन ने Kalki 2898 AD देख उड़ाया मजाक
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.