संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
डायबिटीज से लेकर यूरिन इंफेक्शन तक कई दवाइयों पर सरकार ने लगाई रोक, साल 2024 में इन दवाओं पर लगा बैन!
अगर रहना है जीवन भर हेल्दी तो भूलकर भी मत खा बैठिएगा चिकन ये हिस्सा, शरीर का ऐसा हाल कर देगा कि…?
दिमाग में बनने लगे हैं खून के थक्के? पहले हीं हो जाएं सावधान वरना जा सकती है जान, इन चीजों से हो सकता है कनेक्शन!
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
शरीर के इस सेंसेटिव हिस्से में कैंसर लेकर फिर रहे Gen-Z, जानें खुद मौत को कैसे दे रहे न्योता?
इंडिया न्यूज, अंबाला:
Try These Tips To Get Rid of Warts : यदि आप शरीर पर मस्सों से परेशान हैं तो घबराएं नहीं। आज हम इस लेख के माध्मय से आपकी समस्या का निवारण करने जा रहे हैं। मेडिकल दुनिया में तो मस्सों का इलाज सर्जरी और लेजर तकनीक के जरिए ही किया जाता है, लेकिन हमारी दादी-नानी के जमाने के कुछ नुस्खे आज भी मस्सों को लेकर फायदेमंद बताए जाते हैं।
आमतौर लोगों के हाथों और पैरों में मस्सों की शिकायत ज्यादा सामने आती हैं। वहीं कुछ लोगों के फेस, गर्दन और आंखों के पास के मस्सों से भी परेशान होते हैं। मेडिकल दुनिया में तो इसका इलाज सर्जरी और लेजर तकनीक के जरिए ही किया जाता है, लेकिन हमारी दादी-नानी के जमाने के कुछ नुस्खे आज भी मस्सों को लेकर फायदेमंद बताए जाते हैं
मेडिकल दुनिया में तो इसका इलाज सर्जरी और लेजर तकनीक के जरिए ही किया जाता है, लेकिन हमारी दादी-नानी के जमाने के कुछ नुस्खे आज भी मस्सों को लेकर फायदेमंद बताए जाते हैं। आपको बताते हैं कि मस्से दूर करने के ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे।
रात में सोने से पहले केले के छिलके को मस्से पर रखकर कपड़े से बांध दें। ऐसा कई दिनों तक करें। ये उपाय तब तक करें जब क मस्सा पूरी तरह सूख नहीं जाता, हालांकि ये मस्से के साइज और उसके पुराने होने पर निर्भर करता है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये उपाय नियमित करने पर एक महीने में लाभ दिखना शुरू हो जाएगा।
लहसुन की दो कली लें, उन्हें छीलकर उसका पेस्ट बना लें। दरअसल लहसुन एंटीवायरस, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, ये वायरल संक्रमण से लड़ने में सक्षम है। लहसुन के पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 20-25 मिनट इसे किसी चीज से कवर कर लें और फिर उन हिस्सों को साफ कर लें। लहसुन का प्रभाव इसे हटाने में मदद करेगा।
मस्सों को हटाने के लिए अरंडी के तेल का देसी नुस्खा भी बड़ा जोरदार बताया जाता है। बताते हैं कि अरंडी के तेल में अगर बेकिंग सोडा मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और उसे मस्से पर लगाया जाए, तो ये समस्या जल्द गायब हो सकती है। अरंडी के तेल और बेकिंग पाउडर के पेस्ट को मस्से के ऊपर एक से डेढ़ घंटे तक लगा रहने दें और इसके बाद गीले कपड़े से साफ कर लें। इस पूरे प्रोसेस को दिन में दो बार कर सकते हैं। महीनेभर में मस्सा धीरे धीरे सूखकर झड़ जाएगा।
तुलसी के पत्तों से मस्सों से स्वाभाविक रूप से छुटकारा पाया जा सकता है। तुलसी को कूटकर उसे प्रभावित हिस्से पर रगड़ लें। इन्हें मस्से पर लगा रहने दें और किसी कपड़े से ढंक दें। यह प्राकृतिक उपाय मस्से की समस्या को दूर कर सकता है।
मस्से से जल्द छुटकारा पाने का आसान तरीका एलोवेरा का इस्तेमाल करना है। मस्से के लिए इसका उपचार काफी प्रभावी होता है। एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालकर उसे रूई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद किसी कपड़े की मदद से उसे ढंक दें। यह उपाय बहुत कारगर सिद्ध होगा।
गर्म पानी से मस्से के इफैक्ट को कम किया जा सकता है। इसके लिए मस्से वाले हिस्से को गुनगुने पानी में डुबोकर रखें। खास बात यह है कि गर्म पानी वायरस से लड़ता है और संक्रमण से भी बचाता है।
READ ALSO : Keep Distance from Animal Products सावधान! एनिमल प्रोडक्ट वाली इन चीजों से बना लें दूरी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.