संबंधित खबरें
टूट चुके है घुटने नहीं बची अब चलने की जान, मात्र 10 दिन कर लें बस ये 1 उपाय और लोहा-लाट बनकर खड़ी होंगी आपकी टांगें?
अब तक की सबसे बड़ी साइलेंट किलर बनी ये बीमारी…अंदर तक से पैरों को देती है छेद, इलाज में हो जाए देरी तो सीधा कटता है पैर, नाम से बेखबर लोग!
धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में क्या है ऐसा, जो हार्ट अटैक के लिए साबित हो रही है रामबाण इलाज, आप भी नोट कर लें नाम!
कच्चे लहसुन का ऐसा प्रयोग शरीर से चूस कर निकाल फेकेगा गंदा कोलेस्ट्रॉल, बस जरूर जान ले सेवन का सही तरीका
फटी एड़ियों, रूखी स्किन का दुश्मन है ये एक तेल, 1 हफ्ते में ही दमकने लगेगी त्वचा, मिलेंगे इतने लाभ की यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
300 पार पहुंचे डायबिटीज का काल है इस पेड़ की छाल, कॉलेस्ट्रोल का भी है दुश्मन, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
India News (इंडिया न्यूज़), Breast Cancer Symptoms: टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। फिलहाल वह इस बिमारी से हिम्मत से और पॉजिटिविटी से लड़ रही है और कीमोथेरेपी ले रही है। बता दें की हिना खान की तरह आजकल हर शहर में 22 में से एक महिला ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। डॉक्टरों की मांने तो अगर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में महिलाओं को पूरी जानकारी हो तो वह इससे सतर्कता करके समय रहते इस बिमारी से बच सकते है।
Shatrughan Sinha ने सोनाक्षी-ज़हीर को शुभकामनाओं के लिए जताई खुशी, लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट
डॉक्टर का कहना है कि भारत में बेस्ट कैंसर को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। देश में 30 साल के आसपास मामले अब बढ़ने लगे हैं। वहीं करीब 5 फ़ीसदी के आसपास 30 साल से कम उम्र की महिलाओं में इसका असर ज्यादा देखने को मिला है। जबकि कुछ साल पहले तक 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं में यह कैंसर देखा जा रहा था। वहीं आंकड़े बताते हैं कि देश में ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली ग्रामीण महिलाओं की अपेक्षा शहरी महिलाओं से काफी ज्यादा होती है।
वहीं भारत सरकार के नेशनल कैंसर हिस्ट्री प्रोग्राम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में 7,12,758 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी देखी गई थी। इस हिसाब से हर 29 में से एक महिला को ब्रेस्ट कैंसर है। जहां ग्रामीण महिलाओं में 60 में से एक महिला को बीमारी है। वही 22 में से एक शहरी महिला को ब्रेस्ट कैंसर की समस्या है। रिसर्च बताती है कि 2016 में कैंसर के 14.5 लाख नए मामले सामने आए थे जो 2020 में बढ़कर 17.3 लाख हो गए हैं। इसका मतलब है कैंसर मरीजों में कुल 57 फीस भी मामले ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों के हैं।
डॉक्टरों की माने तो ब्रेस्ट में अगर कोई गांठ या मस्सा हो, उसके आकार में बदलाव होने लगे, सूजन के साथ दबाव पर भी दर्द हो, त्वचा का रंग लाल होने लगे, निप्पल में से खून आ रहा हो, त्वचा में जलन निपल सिकुड़ने लगे तो यह ब्रेस्ट कैंसर के संकेत हो सकते हैं ऐसा होने पर आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
वहीं अगर महिलाओं के अंडरआर्म्स या बगल में गांठ हो तो वह भी ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। महिलाओं को समय-समय पर अपने स्तन के साथ-साथ अपने अंडर आर्म्स में भी इस तरह की गांठ या दर्द को जांचना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.