संबंधित खबरें
30mm की पथरी को भी जड़ से गला देगा 'पत्थरचट्टा' देसी उपायों में आता है सबसे उपर, जानें सेवन का तरीका!
300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा 'चमत्कारी उपाय' की निश्चित ही मिलता है इसका फायदा, बस सेवन का देना होता है ध्यान और देखें कमाल!
नसों में चिपका है गंदा कोलेस्ट्रॉल, सुबह खाली पेट पी लिया जो ये देसी चीज का पानी, जड़ से चुस कर करेगा बाहर!
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं अलग, 40 की उम्र रफ्तार पकड़ लेता है हृदय रोग, बचाना चाहतें हैं जान? हा जाएं सावधान!
तिल-तिल कर लिवर को कर रहे हैं खोखंला, इन 3 फूड्स का भूलकर भी न करें सेवन, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने!
आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!
Glowing Skin In Winter: सर्दियों में हमारी स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है, ऐसे में इसका खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। सर्दियों में टेम्प्रेचर की वजह से स्किन अधिक ड्राई हो जाती है। कुछ सावधानियों को बरतकर आप अपनी स्किन को सर्दियों में भी स्मूद और ग्लोइंग बना सकते हैं। सर्दियों में स्किन अपनी नमी जल्द खोने लगती है। ऐसे में चेहरा धोने के बाद उसे सही से मॉइश्चराइज करना जरूरी है, ताकि स्किन ड्राई न हो। तो यहां जानिए कि सर्दियों में फेस वॉश के बाद नारियल तेल के अलावा किन 4 चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन ज्यादा ग्लोइंग बनती है।
हेल्थलाइन के अनुसार, स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी है। ग्लोइंग स्किन को अच्छी हेल्थ का संकेत माना जाता है। यानी त्वचा का रंग कोई भी हो, लेकिन त्वचा पर ग्लो है तो इसे अच्छा माना जाता है। सर्दियों में फेस वॉश के बाद नारियल के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही ग्लोइंग स्किन के लिए आप इन चीजों का इस्तेलाम कर सकते हैं।
बादाम ऑयल में ऐसी कई प्रॉपर्टीज होती हैं, जो चेहरे को ग्लोइंग बनाती हैं। फेस वॉश के बाद बादाम के तेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रात को फेस वॉश के बाद इसे लगाने से इसके अधिक फायदे मिल सकते है।
विंटर में चेहरे पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्किन को मॉइस्चर मिलता है, जो ग्लोइंग स्किन के लिए प्रभावी है। एक चम्मच ओलिव ऑयल को चेहरे पर लगा कर कुछ देर मालिश करने से लाभ मिल सकता है।
आप सर्दियों में अपनी स्किन को इम्प्रूव करने और सॉफ्ट बनाने के लिए विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे स्किन को नमी मिलती है और स्किन का टेक्सचर भी सुधरता है। फेस वॉश के बाद रोजाना विटामिन ई ऑयल को चेहरे पर लगाना फायदेमंद है।
एलोवेरा और शहद को मिक्स कर इसका इस्तेमाल करना स्किन के लिए बहुत हेल्दी माना गया है। इससे विंटर में स्किन का रूखापन कम हो सकता है और चेहरे पर ग्लो आता है। इससे स्किन सॉफ्ट भी बनती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.