Live
Search
Home > हेल्थ > क्या Vidya Balan के Intimate Cream को प्रमोट करना सही है?, गायनेकोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान!

क्या Vidya Balan के Intimate Cream को प्रमोट करना सही है?, गायनेकोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान!

Vidya Balan Intimate Cream: भारत में जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी आवाज में बात की जाती है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक वजाइनल क्रीम को प्रमोट कर रही हैं. क्या यह सेहत के लिए सही है?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-30 15:14:08

Mobile Ads 1x1

Vidya Balan Intimate Cream: भारत एक ऐसा देश है,जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी आवाज में बात की जाती है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक वजाइनल क्रीम को प्रमोट कर रही हैं जो खुजली, सूखापन और pH लेवल को बैलेंस करने का सॉल्यूशन देने का वादा करती है. नेशनल अवॉर्ड विनर, ‘हैव नो शेम’ कैंपेन का चेहरा हैं, जो इंटीमेट हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए है. ऐसे समय में जब मार्केट में वजाइनल हेल्थ के प्रोडक्ट्स की बाढ़ आ गई है, तो कोई भी सोच सकता है कि एक इंटीमेट क्रीम सच में क्या कर सकती है?

कैसी है इंटीमेट क्रीम? 

ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Intimate Cream खुजली और सूखापन कम करती है. यह इंटीमेट एरिया में 3.5-4.5 का सही pH बनाए रखती है. जगह को मॉइस्चराइज़ करती है और स्किन की सूजन और लालिमा को कम करती है. इंटीमेट क्रीम एक ऐसा प्रोडक्ट है जो इंटीमेट एरिया में बेचैनी, सूखापन या खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है. अपोलो टेलीहेल्थ सर्विसेज की कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. एम शाहनाज़ ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया, “वल्वर एरिया या महिला जननांगों के बाहरी हिस्से में डर्मेटाइटिस, इन्फेक्शन, पीरियड्स या मेनोपॉज़ से हार्मोनल बदलाव जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे हम अपने चेहरे और स्किन की देखभाल करते हैं, वैसे ही हमें अपने इंटीमेट एरिया की भी देखभाल करनी चाहिए.”

डॉ. शाहनाज़ कहती हैं “वजाइना का नॉर्मल pH लेवल 4 होता है. अगर आपके एस्ट्रोजन का लेवल कम हो जाता है, तो आपकी वजाइना में सूखापन महसूस हो सकता है. यह किसी भी उम्र में हो सकता है.” pH लेवल बिगड़ने से यह इन्फेक्शन, बेचैनी और दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा करने लगता है. ऐसे में यह इंटीमेट क्रीम आम शिकायतों को दूर करने के लिए डिजाइन की गई है. एक अन्य महिला डॉक्टर रश्मि जैन ने बताया कि महिलाएं अक्सर वजाइनल इकोसिस्टम को हल्के में लेती हैं. जबकि, यह हार्मोनल बदलाव, डिप्रेशन, सफाई के तरीके से बिगड़ सकता है. 

इंटीमेट एरिया को सुरक्षित रखने का अर्थ यह नहीं की आप उसे बार-बार धोएं या तेज साबुन इस्तेमाल करें. क्योंकि, इससे चीजें और खराब हो सकती हैं. इसके बदले में, सही प्रोडक्ट्स से उस जगह को पोषण देना और सुरक्षित रखना ज़रूरी है. जब सही तरीके से काम किया जाता है तो यह सेल्फ केयर के लिहाज से अच्छा होता है. इसके बारे में महिलाओं को बात करने में बेझिझक बात करना और सहज महसूस करना चाहिए.

इंटीमेट क्रीम के क्या जोखिम हैं? 

यह समझना भी बेहद जरूरी है कि वजाइना एक सेल्फ-क्लींजिंग ऑर्गन है. डॉक्टर इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ सादा पानी ही काफी है. इंटिमेट क्रीम इस्तेमाल करने के जोखिम अक्सर उनमें मौजूद चीजों और उनके इस्तेमाल के तरीके से जुड़े होते हैं. एक्सपर्ट्स की कुछ जरूरी बातें यहां दी गई हैं:

एलर्जिक रिएक्शन:

कुछ महिलाओं को इन क्रीम में मौजूद तत्व से एलर्जी हो सकती है, जिसमें खुशबू और प्रिजर्वेटिव शामिल हैं. इससे जलन, लालिमा या खुजली हो सकती है. इंटिमेट एरिया में प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल नेचुरल pH बैलेंस को बिगाड़ सकता है. इंटिमेट क्रीम इस बैलेंस को बनाए रखने में मदद करने के लिए बनाई जाती हैं. इनका बहुत ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से स्थिति और खराब हो सकती है. डॉ. शाहनाज़ के अनुसार, इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. सिर्फ इन क्रीम का इस्तेमाल करने से अंदरूनी स्वास्थ्य समस्याएं छिप सकती हैं.

उदाहरण के लिए, लगातार सूखापन या जलन हार्मोनल बदलाव, इन्फेक्शन या अन्य मेडिकल स्थितियों का संकेत हो सकता है जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है. इसके अलावा गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल से परेशानी हो सकती है. क्योंकि, सभी इंटिमेट क्रीम एक जैसी नहीं होतीं. कुछ प्रोडक्ट्स में कठोर केमिकल या ऐसे तत्व हो सकते हैं जो महिला की समस्या को और खराब कर सकते हैं. अगर आप इंटिमेट क्रीम का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो वे काम नहीं करेंगी या नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. इन प्रोडक्ट्स को लगाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है. 

नोट – यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी और जागरुकता के उद्देश्य को लेकर लिखा गया है. किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी ले. सिर्फ लेख पढ़कर दवा का यूज करने से समस्या हो सकती है, इसके लिए इंडिया न्यूज जवाबदेह नहीं है. 

MORE NEWS

Home > हेल्थ > क्या Vidya Balan के Intimate Cream को प्रमोट करना सही है?, गायनेकोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान!

क्या Vidya Balan के Intimate Cream को प्रमोट करना सही है?, गायनेकोलॉजिस्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान!

Vidya Balan Intimate Cream: भारत में जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी आवाज में बात की जाती है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक वजाइनल क्रीम को प्रमोट कर रही हैं. क्या यह सेहत के लिए सही है?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-30 15:14:08

Mobile Ads 1x1

Vidya Balan Intimate Cream: भारत एक ऐसा देश है,जहां महिलाओं की इंटीमेट हेल्थ के बारे में दबी आवाज में बात की जाती है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक वजाइनल क्रीम को प्रमोट कर रही हैं जो खुजली, सूखापन और pH लेवल को बैलेंस करने का सॉल्यूशन देने का वादा करती है. नेशनल अवॉर्ड विनर, ‘हैव नो शेम’ कैंपेन का चेहरा हैं, जो इंटीमेट हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए है. ऐसे समय में जब मार्केट में वजाइनल हेल्थ के प्रोडक्ट्स की बाढ़ आ गई है, तो कोई भी सोच सकता है कि एक इंटीमेट क्रीम सच में क्या कर सकती है?

कैसी है इंटीमेट क्रीम? 

ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Intimate Cream खुजली और सूखापन कम करती है. यह इंटीमेट एरिया में 3.5-4.5 का सही pH बनाए रखती है. जगह को मॉइस्चराइज़ करती है और स्किन की सूजन और लालिमा को कम करती है. इंटीमेट क्रीम एक ऐसा प्रोडक्ट है जो इंटीमेट एरिया में बेचैनी, सूखापन या खुजली से राहत दिलाने में मदद करता है. अपोलो टेलीहेल्थ सर्विसेज की कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. एम शाहनाज़ ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया, “वल्वर एरिया या महिला जननांगों के बाहरी हिस्से में डर्मेटाइटिस, इन्फेक्शन, पीरियड्स या मेनोपॉज़ से हार्मोनल बदलाव जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे हम अपने चेहरे और स्किन की देखभाल करते हैं, वैसे ही हमें अपने इंटीमेट एरिया की भी देखभाल करनी चाहिए.”

डॉ. शाहनाज़ कहती हैं “वजाइना का नॉर्मल pH लेवल 4 होता है. अगर आपके एस्ट्रोजन का लेवल कम हो जाता है, तो आपकी वजाइना में सूखापन महसूस हो सकता है. यह किसी भी उम्र में हो सकता है.” pH लेवल बिगड़ने से यह इन्फेक्शन, बेचैनी और दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स पैदा करने लगता है. ऐसे में यह इंटीमेट क्रीम आम शिकायतों को दूर करने के लिए डिजाइन की गई है. एक अन्य महिला डॉक्टर रश्मि जैन ने बताया कि महिलाएं अक्सर वजाइनल इकोसिस्टम को हल्के में लेती हैं. जबकि, यह हार्मोनल बदलाव, डिप्रेशन, सफाई के तरीके से बिगड़ सकता है. 

इंटीमेट एरिया को सुरक्षित रखने का अर्थ यह नहीं की आप उसे बार-बार धोएं या तेज साबुन इस्तेमाल करें. क्योंकि, इससे चीजें और खराब हो सकती हैं. इसके बदले में, सही प्रोडक्ट्स से उस जगह को पोषण देना और सुरक्षित रखना ज़रूरी है. जब सही तरीके से काम किया जाता है तो यह सेल्फ केयर के लिहाज से अच्छा होता है. इसके बारे में महिलाओं को बात करने में बेझिझक बात करना और सहज महसूस करना चाहिए.

इंटीमेट क्रीम के क्या जोखिम हैं? 

यह समझना भी बेहद जरूरी है कि वजाइना एक सेल्फ-क्लींजिंग ऑर्गन है. डॉक्टर इस बात पर जोर देते हैं कि सिर्फ सादा पानी ही काफी है. इंटिमेट क्रीम इस्तेमाल करने के जोखिम अक्सर उनमें मौजूद चीजों और उनके इस्तेमाल के तरीके से जुड़े होते हैं. एक्सपर्ट्स की कुछ जरूरी बातें यहां दी गई हैं:

एलर्जिक रिएक्शन:

कुछ महिलाओं को इन क्रीम में मौजूद तत्व से एलर्जी हो सकती है, जिसमें खुशबू और प्रिजर्वेटिव शामिल हैं. इससे जलन, लालिमा या खुजली हो सकती है. इंटिमेट एरिया में प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल नेचुरल pH बैलेंस को बिगाड़ सकता है. इंटिमेट क्रीम इस बैलेंस को बनाए रखने में मदद करने के लिए बनाई जाती हैं. इनका बहुत ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से स्थिति और खराब हो सकती है. डॉ. शाहनाज़ के अनुसार, इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. सिर्फ इन क्रीम का इस्तेमाल करने से अंदरूनी स्वास्थ्य समस्याएं छिप सकती हैं.

उदाहरण के लिए, लगातार सूखापन या जलन हार्मोनल बदलाव, इन्फेक्शन या अन्य मेडिकल स्थितियों का संकेत हो सकता है जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है. इसके अलावा गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल से परेशानी हो सकती है. क्योंकि, सभी इंटिमेट क्रीम एक जैसी नहीं होतीं. कुछ प्रोडक्ट्स में कठोर केमिकल या ऐसे तत्व हो सकते हैं जो महिला की समस्या को और खराब कर सकते हैं. अगर आप इंटिमेट क्रीम का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो वे काम नहीं करेंगी या नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. इन प्रोडक्ट्स को लगाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करना जरूरी है. 

नोट – यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी और जागरुकता के उद्देश्य को लेकर लिखा गया है. किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी ले. सिर्फ लेख पढ़कर दवा का यूज करने से समस्या हो सकती है, इसके लिए इंडिया न्यूज जवाबदेह नहीं है. 

MORE NEWS