होम / Water After Meal: ये खाने के बाद नहीं पीना चाहिए ज्यादा पानी, नुकसान जान उड़ जाएंगे होश

Water After Meal: ये खाने के बाद नहीं पीना चाहिए ज्यादा पानी, नुकसान जान उड़ जाएंगे होश

Simran Singh • LAST UPDATED : December 17, 2023, 1:29 pm IST

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Water After Meal, दिल्ली: कुछ लोग ऐसे होते हैं उनका खाना पानी पिए बिना पूरा ही नहीं होता, लेकिन आपको खाने के दौरान सिर्फ एक गिलास पानी लेकर बैठना चाहिए और गले में अटकने के दौरान ही उसे पीना चाहिए। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। जो सेहत के लिए ठीक नहीं होता। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि खाना खाने के 1 घंटे बाद पानी पीना चाहिए। खाना खाने के तुरंत बाद ज्यादा पानी पीने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है।

मसालेदार खाना

बहुत ज्यादा मसालेदार खाना खाने की ठीक बाद लोग अक्सर ज्यादा पानी पी लेते हैं। इससे आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। स्पाइसी फूड खाने से मुंह में जलन के कारण पानी पीने की समस्या पैदा होती है। जिससे सुजन जैसी परेशानी हो सकती है।

मसालेदार खाना
मसालेदार खाना

ऑयली फूड

ऑयली फूड खाने के तुरंत बाद आपको कभी भी पानी नहीं पीना चाहिए। इससे पेट में भारीपन और सूजन की समस्या पैदा होती है। खाने के 30 मिनट बाद पानी पिए जिससे आपकी सेहत बनी रहे।

<yoastmark class=

कार्बोहाइड्रेट

कई लोग ऐसे होते हैं जो कार्बोहाइड्रेट पानी या सौदा पीना पसंद करते हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को सूजन और गैस की समस्या भी पैदा होती है। इससे अपज जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

कार्बोहाइड्रेट
कार्बोहाइड्रेट

हैवी खाना

जब भी आप खाना खाते हैं। तो उसके तुरंत बाद बहुत सारा पानी नहीं पीना चाहिए। इससे आपका पेट ज्यादा भर जाता है। ऐसे में आप खाना खाने की तुरंत बाद ज्यादा पानी पीने से बचे।

हैवी खाना
हैवी खाना

खट्टे फल

खट्टे फलों में संतरे, अंगूर और नींबू जैसे विटामिन सी से भरपूर फल जितने ज्यादा रसदार होते हैं। उतने ही ज्यादा फायदेमंद भी, लेकिन इनके सेवन के बाद पानी पीना सही नहीं है। अगर आप इन फलों को खाने के तुरंत बाद अधिक पानी पी लेते हैं। तो इससे आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है।

<yoastmark class=

दही

दही पाचन के लिए काफी लाभदायक होता है। इसमें प्रोबायोटिक गुण भरे हुए होते हैं। वही दही खाने के तुरंत बाद पानी पीना प्रोबायोटिक गुण को नष्ट कर देता है।

<yoastmark class=

चावल

चावल खाने की ठीक बाद अधिक मात्रा में पानी पीना पाचन संबंधी समस्याओं को पैदा करता है, हालांकि चावल खाने से पहले आप एक गिलास पानी पी सकते हैं लेकिन चावल खाने के बाद आपको कम से कम 1 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा। इसे पाचन के लिए सही माना जाता है।

<yoastmark class=

 

ये भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Priyanka Chopra: बेटी मालती संग प्रियंका चोपड़ा ने लिया आइसक्रीम का आनंद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Elon Musk: एलन मस्क ने चीनी पीएम से की मुलाकात, कहा- भविष्य में सभी कारें होंगी इलेक्ट्रिक- Indianews
Uttar Pradesh: बिजनौर में बारात होने वाली थी रवाना, शादी की रस्म के दौरान दूल्हे की मौत- Indianews
India-China Border: ड्रैगन कर रहा भारतीय सीमा के पास निर्माण कार्य, भारत के लिए यह परियोजना बना सिरदर्द -India News
Giorgia Meloni: इटली की पीएम मेलोनी EU का लड़ेंगी चुनाव, बोलीं- पार्टी के लिए समर्थन बढ़ाना मकसद- Indianews
MS Dhoni Hairstyle: SRH के खिलाफ मुकाबले से पहले दिखा धोनी का अलग लुक, अपनाया यह खास हेयरस्टाइल -India News
Heatwave: एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, कई देशों में स्कूल बंद, अलर्ट जारी- Indianews
ADVERTISEMENT