संबंधित खबरें
क्या आपको भी रुक-रुक कर आता है पेशाब, या तनाव के कारण बूंद-बूंद पेशाब आने की हो रही है समस्या? तो आज ही करें ये उपाय
बिना दवाई के लिवर की हर बीमारी से निजात दिलाएगा ये एक आसान घरेलू उपाय, बस जान लीजिये सेवन का सही तरीका!
14 साल की बच्ची की मौत का कारण बनी ये सब्जी, सर्दी आते ही आपके शरीर के लिए किसी भक्षक से कम नहीं है ये 5 सब्जियां
खूनी बवासीर हो चाहे पेट में जकड़ी हुई बादी, या बवासीर में उभरने वाले मस्से अंदर हो या बाहर, 1 हफ्ते में जड़ से खत्म कर देगा ये चमत्कारी उपाय
सड़ कर गल रहा है लिवर तो दिखने लगते हैं ये संकेत, जान लें शरीर का ये डरावना इशारा, वरना पड़ जाएगा झेलना!
आंतों में सड़ कर पड़ने लगे हैं कीड़े?गुड बैक्टीरिया का कर रहे हैं अंत तो आज ही अपना लें ये चुटकियों में असर दिखाने वाला उपाय!
India News(इंडिया न्यूज)Water: दुनिया के कई हिस्सों में पानी(Water) के कमी के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए लोग बारिश के पानी को स्टोर करते हैं. और इसी पानी को पीने एंव अन्य कामों में इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन यह सवाल हमेशा से पूछा जाता रहा है कि क्या लोगों को बारिश से स्टोर किये गए पानी को पीना चाहिए या नहीं? दरअसल पुराने समय में प्रदूषण की मात्रा बहुत कम होती थी. इस करण उस दौर में लोग बारिश का पानी पी लिया करते थे। हालांकि आज के समय में वातावरण में प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है. कि बारिश का पानी पीना तो दूर बारिश के पानी को हाथ लगाने से भी लोग डरने लगे हैं. लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो बारिश के पानी को स्टोर करके इसका इस्तेमाल पीने के लिए तथा घर के अन्य कार्यों में करते हैं।
वातावरण के प्रदूषित होने के करण बारिश का पानी भी प्रदूषित होता है. इसमें कई ऐसे पार्टिकल भी मौजूद हो सकते हैं जो आपको गंभीर बीमारियों का मरीज बना सकते हैं, जैसे – इन्फेक्शन, डायरिया और फेफड़े की दिक्कत, बारिश का पानी प्रदूषित होता है इसलिए इसे पीने से हर किसी को बचना चाहिए. बारिश से स्टोर पानी का इस्तेमाल पीने के बजाय आप बर्तन धोने, कपड़े धोने, घर की साफ- सफाई पौधों में पानी डालने, नहाने आदि में कर सकते हैं।
बारिश के पानी को हम स्टोर करने के लिए रेन बैरल लगा सकते हैं। या किसी बड़े, पुराने ड्रम का इस्तेमाल कर सकते हैं घर की छत और बरामदे से बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए हम पाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले के समय में लोग पानी स्टोर करने के लिए बड़े तालाब या कुओं का इस्तेमाल करते थे। बारिश का पानी नहर में बहुत दिनों तक सुखते नहीं हैं नहर में स्टोर पानी का हम घर के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.