ADVERTISEMENT
होम / हेल्थ / Water Testing: पानी कर रहा बीमार, इस खतरनाक बीमारी के लोग हो रहे शिकार; रिपोर्ट में बड़ा दावा-Indianews

Water Testing: पानी कर रहा बीमार, इस खतरनाक बीमारी के लोग हो रहे शिकार; रिपोर्ट में बड़ा दावा-Indianews

BY: Shalu Mishra • LAST UPDATED : May 17, 2024, 10:33 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Water Testing: पानी कर रहा बीमार, इस खतरनाक बीमारी के लोग हो रहे शिकार; रिपोर्ट में बड़ा दावा-Indianews

water testing

India News(इंडिया न्यूज), Water Testing: घरों में पिये जाने वाले ग्राउंड वाटर में कैंसर को बढ़ावा देने वाले तत्वों के होने की मौजूदगी जाहिर हुई है। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आप इसकी पहचान और कैसे से बचा जा सकता है। जानकारी के अनुसार पता चला कि पानी में ऐसे कुछ तत्व पाए जा रहे हैं जिससे कैंसर जैसे बड़े रोग के बढ़ने की आशंकाएं पैदा होती है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी..

पानी शरीर के लिए जरूरी 

पानी को बनाते हैं ये तत्व जहरीला

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राउंडवाटर से पानी की जो सप्लाई हो रही है। उसमें टॉक्सिक मेटल्स तय मात्रा के स्टैंडर्ड से ज्यादा पाए गए। आसान भाषा में कहें तो पानी जहरीला होता जा रहा है। पानी में कुछ ऐसे पदार्थ मौजूद है। जो कम संख्या में होने चाहिए थे लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा है।

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि भारत के कई जिले ऐसे हैं जिनके ग्राउंडवाटर में आर्सेनिक और आयरन की मात्रा फिक्स्ड स्टैंडर्ड से काफी ज्यादा है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ज्यादा आर्सेनिक और आयरन वाले पानी को अगर पिया जाएगा तो उससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। यहां तक कि कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

मैकेनिक से बना YouTuber, आज है दो पत्नियां, आज इतनी संपत्ति के मालिक हैं Armaan Malik -Indianews

ऐसे करें पता 

अगर आपको पानी पीने के बाद पेट दर्द,उल्टी दस्त या कुछ ऐसे सिम्टम्स नजर आ रहे हैं जो सामान्य तौर पर नहीं होते। तो आप पानी को ले जाकर पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्मेंट की वॉटर टेस्टिंग लैब में पानी की जांच करवा सकते हैं। सभी राज्यों में इस तरह की वॉटर टेस्टिंग लैब मौजूद होती हैं। घर के पानी की जांच करने के लिए आपका 500 रुपये से 600 रुपये तक का खर्चा आता है। पानी को करीब 14 पैरामीटर्स के आधार पर चेक किया जाता है तब जाकर रिपोर्ट में पता चलता है कि पानी पीने लायक है या फिर नहीं। इन सभी बातों से सावधान रहें और इसे अपने आसपास के लोगों तक साझा करें ताकि कोई भी इस बड़े रोग का शिकार न बने।

Tags:

India newslatest india newsTop india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT