हेल्थ

Weight Loss: वजन कम कर शरीर को बनाना चाहते हैं ताकतवर, तो खाइये प्रोटीन से भरपूर ये फूड्स

India News (इंडिया न्यूज), Weight Loss: आज के दौर में वजन कम करना एक बड़ी चुनौती बन चूका है। लोग अपना वजन कम करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है फिर भी वह अपना वजन कम नहीं कर पाते हैं इसके लिए आपको अपनी डाइट में ऐसे खाने को ऐड करने की ज़रूरत है, जो आपका पेट भी भरें और वजन भी न बढ़ने दें। खानपान की ऐसी कई चीजें हैं जो बढ़ा हुआ वजन कम करने में असरदार होती हैं। इन्हीं में शामिल हैं प्रोटीन से भरपूर फूड्स। प्रोटीन अमीनो एसिड्स से बने मोलिक्यूल्स होते हैं जिनकी शरीर को ठीक तरह से काम करने, टिशूज रिपेयर करने और मसल्स व हड्डियों की सेहत के लिए जरूरत होती है। इन प्रोटीन से भरे फूड्स का ज़रूर करिये सेवन, जिन्हें आप अपनी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

वेट लॉस हाई प्रोटीन फूड्स

  • ओटमील और दालचीनी

ओटमील एक घुलनशील फाईबर है, जो स्वास्थ्य में वृद्धि करता है। ओटमील दालचीनी के आहार में फाईबर और प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। 1/4 कप रोल्ड या स्टील-कट ओट्स को 1/2 कप 2 प्रतिशत दूध के साथ मिलाकर खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। दालचीनी खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखने में मदद करती है। आहार में दालचीनी को शामिल करके आपके स्वास्थ्य को बहुत फायदा हो सकता है, साथ ही यह वजन कम करने में भी मदद करता है।

oatmeal

    • ड्राई फ्रूट्स और नट्स

ड्राई फ्रूट्स को आप स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं। क्योंकि इनमें फाईबर, प्रोटीन और सेहतमंद फैट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप काजू, पाईन नट्स, मैकेडेमिया नट्स, अखरोट, बादाम, ब्राजील नट्स, हेज़ेलनट्स, और पिस्ता आदि का सेवन कर सकते हैं। इनमें कैलोरी और फैट काफी होने के बावजूद यह वजन कम करने में भी मदद करते है।

Mixed nuts and dried fruits

  • अंकुरित दाल (स्प्राउट्स)

स्‍प्राउट्स खाने से शरीर को ताकत मिलती है और यह पोषक तत्‍वों से भरपूर होती है जिससे शरीर में फैट नहीं बढ़ता। इसमें दूसरे स्‍नैक्‍स की तुलना कैलोरी कम मात्रा में होती है। स्‍पाउट्स मूंग दाल को पानी में भिगो कर बनाया जाता है। स्प्राउट्स में मौजूद फाइबर पाचन में मदद करता है और इससे पाचन शक्ति बढ़ती है। यह हाई ब्‍लड प्रेशर को कम करने और हृदय से जुड़ी समस्‍याओं को दूर रखने में भी मदद करता है। इसके अलावा यह वजन को कंट्रोल रखने में भी फायदेमंद होता है।

sprouts

  • चिया पुडिंग

चिया के बीज में न केवल प्रोटीन और फाईबर भरपूर मात्रा में होता है, बल्कि यह वजन कम करने के लिए एक सेहतमंद स्नैक भी होता है। ये बीज पेट में जाकर फूल जाते हैं और पेट को भरा हुआ रखते हैं, जिससे आपको जल्द भूख भी नहीं लगती। क्योंकि ये पानी में अपने वजन का 10 गुना तक धारण कर सकते हैं। बिना चीनी के बादाम के दूध, अखरोट, और सूखी ब्लूबेरी के साथ चिया बीजों को मिलाकर स्वादिष्ट चिया पुडिंग को भी बनाया जाता है। यह सेहत के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है।

chia pudding

  • रेनबो समर फ्रूट सलाद

आप अपने स्नैक्स के रूप में फलों से फ्रूट सलाद तैयार कर खा सकते हैं। क्योंकि इनमे भरपूर विटामिन और फाइबर होता है और वो पेट के लिए भी बहुत हेल्थी होता है। आप संतरा, केला, तरबूज,सेब, जामुन और पपीते जैसे फलों को शामिल कर सकते हैं। इन फलों की खास बात ये है कि पहले तो ये खाने में टेस्टी होते हैं और दूसरा ये शरीर के लिए अलग-अलग प्रकार के विटामिन और मिनरल्स से पूर्ण होते हैं और पेट से जुड़ी समस्याओं से बचाने में मदद करते।

fruit salad

  • दाल

दालों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और इनके सेवन से शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ बी विटामिन्स, फोलेट, जिंक और अन्य पोषक तत्व व खनिज भी मिलते हैं। आधा कप दाल से ही व्यक्ति को 9 ग्राम तक प्रोटीन और 101 कैलोरी मिल जाती है।

cereals

Also read:-

Itvnetwork Team

Recent Posts

भारत को अकड़ दिखा रहा था पाकिस्तान, भारत ने टी का मतलब समझाकर मिट्टी में मिला दिया गुरूर

India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…

7 hours ago

Lucknow के सभी स्कूलों में कल से छुट्टी, क्लास 9-12 के लिए बदली टाइमिंग

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…

7 hours ago

मंडी में शौचालय में मिली युवक का शव…मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

India News (इंडिया न्यूज)Himachal News:  हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …

8 hours ago

प्रेमिका ने प्रेमी को फ्रूटी में मिलाकर पिलाया.. फिर 2 जगह नस में किया.. जानें होटल से बाहर निकल क्यों कर दिया ये हाल

India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime:  ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…

8 hours ago