India News (इंडिया न्यूज), Weight Loss: आज के दौर में वजन कम करना एक बड़ी चुनौती बन चूका है। लोग अपना वजन कम करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है फिर भी वह अपना वजन कम नहीं कर पाते हैं इसके लिए आपको अपनी डाइट में ऐसे खाने को ऐड करने की ज़रूरत है, जो आपका पेट भी भरें और वजन भी न बढ़ने दें। खानपान की ऐसी कई चीजें हैं जो बढ़ा हुआ वजन कम करने में असरदार होती हैं। इन्हीं में शामिल हैं प्रोटीन से भरपूर फूड्स। प्रोटीन अमीनो एसिड्स से बने मोलिक्यूल्स होते हैं जिनकी शरीर को ठीक तरह से काम करने, टिशूज रिपेयर करने और मसल्स व हड्डियों की सेहत के लिए जरूरत होती है। इन प्रोटीन से भरे फूड्स का ज़रूर करिये सेवन, जिन्हें आप अपनी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।
ओटमील एक घुलनशील फाईबर है, जो स्वास्थ्य में वृद्धि करता है। ओटमील दालचीनी के आहार में फाईबर और प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। 1/4 कप रोल्ड या स्टील-कट ओट्स को 1/2 कप 2 प्रतिशत दूध के साथ मिलाकर खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है। दालचीनी खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखने में मदद करती है। आहार में दालचीनी को शामिल करके आपके स्वास्थ्य को बहुत फायदा हो सकता है, साथ ही यह वजन कम करने में भी मदद करता है।
ड्राई फ्रूट्स को आप स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं। क्योंकि इनमें फाईबर, प्रोटीन और सेहतमंद फैट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप काजू, पाईन नट्स, मैकेडेमिया नट्स, अखरोट, बादाम, ब्राजील नट्स, हेज़ेलनट्स, और पिस्ता आदि का सेवन कर सकते हैं। इनमें कैलोरी और फैट काफी होने के बावजूद यह वजन कम करने में भी मदद करते है।
स्प्राउट्स खाने से शरीर को ताकत मिलती है और यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है जिससे शरीर में फैट नहीं बढ़ता। इसमें दूसरे स्नैक्स की तुलना कैलोरी कम मात्रा में होती है। स्पाउट्स मूंग दाल को पानी में भिगो कर बनाया जाता है। स्प्राउट्स में मौजूद फाइबर पाचन में मदद करता है और इससे पाचन शक्ति बढ़ती है। यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करने और हृदय से जुड़ी समस्याओं को दूर रखने में भी मदद करता है। इसके अलावा यह वजन को कंट्रोल रखने में भी फायदेमंद होता है।
चिया के बीज में न केवल प्रोटीन और फाईबर भरपूर मात्रा में होता है, बल्कि यह वजन कम करने के लिए एक सेहतमंद स्नैक भी होता है। ये बीज पेट में जाकर फूल जाते हैं और पेट को भरा हुआ रखते हैं, जिससे आपको जल्द भूख भी नहीं लगती। क्योंकि ये पानी में अपने वजन का 10 गुना तक धारण कर सकते हैं। बिना चीनी के बादाम के दूध, अखरोट, और सूखी ब्लूबेरी के साथ चिया बीजों को मिलाकर स्वादिष्ट चिया पुडिंग को भी बनाया जाता है। यह सेहत के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है।
आप अपने स्नैक्स के रूप में फलों से फ्रूट सलाद तैयार कर खा सकते हैं। क्योंकि इनमे भरपूर विटामिन और फाइबर होता है और वो पेट के लिए भी बहुत हेल्थी होता है। आप संतरा, केला, तरबूज,सेब, जामुन और पपीते जैसे फलों को शामिल कर सकते हैं। इन फलों की खास बात ये है कि पहले तो ये खाने में टेस्टी होते हैं और दूसरा ये शरीर के लिए अलग-अलग प्रकार के विटामिन और मिनरल्स से पूर्ण होते हैं और पेट से जुड़ी समस्याओं से बचाने में मदद करते।
दालों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और इनके सेवन से शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ बी विटामिन्स, फोलेट, जिंक और अन्य पोषक तत्व व खनिज भी मिलते हैं। आधा कप दाल से ही व्यक्ति को 9 ग्राम तक प्रोटीन और 101 कैलोरी मिल जाती है।
Also read:-
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…