संबंधित खबरें
सर्दी या पॉल्यूशन दोनों में से कौन है आपकी जान का बड़ा दुश्मन? हकीकत जान उड़ जाएंगे होश
सर्दियों में इस एक चीज का इस्तेमाल ले लेगा आपकी जान, अभी हो जाएं सावधान वरना बाद में पछताने का भी नहीं मिलेगा मौका
क्या सच में पेट में फैट की परत बन जाता है मैदा? जानें वायरल दावों के पीछे की सच्चाई
पेट में आई सूजन दे रही है इस गंभीर बीमारी का संकेत, तुरंत करा लें जांच नहीं तो जान देकर करना पड़ सकता है भुगतान
इन 4 बिमारियों का काल है ये काली सी दिखने वाली चीज, नाम जान हो जाएंगे हैरान
हार्ट में जमा है सालों पुराना कचरा, जड़ से नोच कर बाहर फेक देंगी ये 5 जड़ी- बूटियां, सफाचट होगा सारा डर्ट!
Weight Loss Tips : वजन घटाने के लिए केवल इस बात पर ही ध्यान नहीं देना होता है कि कितना खाना है। बल्कि इस बात का ख्याल रखना भी ज़रूरी है कि कब खाना है। दरअसल, आपके फिट और हेल्दी रहने में टाइम का महत्व काफी होता है, लेकिन इस पर लोग कम ही ध्यान देते हैं। वैसे देखा जाये तो आपकी फिटनेस पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सभी के समय का असर पड़ता है। लेकिन अगर आप केवल डिनर का टाइम भी ठीक तरह से सेट कर सकें, तो भी ये आपके वजन को कम करने में काफी मदद कर सकता है। आइये जानते हैं इसके बारे में।
अगर आप वजन घटाने के लिए कोशिश कर रहे हैं, तो ज़रूरी है कि आप रात को सोने से लगभग तीन घंटे पहले डिनर कर लें। ऐसा इसलिए है क्योंकि डिनर के बाद जब तक आपकी बॉडी एक्टिव रहती है, तब तक वो कैलोरी बर्न करती है। अगर आप खाना खाने के तीन घंटे पहले सो जाते हैं तो इससे कैलौरी बर्न नहीं हो पाती है और फैट के रूप में जमा हो जाती है। इसके साथ ही खाने और सोने के बीच अंतर न रखने से ब्लड शुगर और इंसुलिन का लेवल भी बढ़ने लगता है। ये सभी चीजें वजन के साथ कई और दिक्कतों को बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए सोने से लगभग तीन घंटे पहले डिनर करना अच्छा होता है। (Weight Loss Tips)
अभी तो आपने ये जाना कि डिनर सोने के लगभग तीन घंटे पहले करना बेहतर होता है। लेकिन अब उस खास समय की बात भी करते हैं जब आपको डिनर कर लेना चाहिए। बता दें कि अगर आप अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं, तो आपको डिनर शाम को सात बजे तक कर लेना चाहिए। इससे आप वजन घटाने में तो कामयाब होंगे ही, साथ ही इससे आपका पाचन तंत्र भी बेहतर होता है और खाना आसानी से पच जाता है। दरअसल अगर आप देर से खाना खाते हैं तो खाना आंत में पड़ा रहता है, जो आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर डालता है। (Weight Loss Tips)
डिनर सात बजे तक कर लेने की बात इसलिए कही जाती है, क्योंकि सोने से पहले बॉडी मेलाटोनिन हार्मोन रिलीज करना शुरू कर देती है। इसके साथ ही अंधेरा होने पर भी बॉडी में मेलाटोनिन हार्मोन भी रिलीज होने लगता है, जिसका सीधा सम्बन्ध मेटाबॉलिज्म से होता है। साथ ही जब आपका दिमाग खुद को सोने के लिए तैयार करता है, तब खाना फैट में तब्दील हो जाता है जो कि मोटापे के खतरे को बढ़ावा देता है। इसलिए अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको डिनर करने के समय पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है।
Also Read : Health Risks of Anger जानलेवा हो सकती है अधिक गुस्से की स्थिति, बढ़ जाता है गंभीर बीमारियों का खतरा
Also Read : Health Benefits of Drinking Neem Leaf Juice नीम के पत्ते का जूस पीने का गुणकारी फायदा
Also Read: Weight Loss Workout Plan For Men And Women- The Ultimate Guide To Staying Fit
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.