संबंधित खबरें
जिसे चारा समझकर खा जाते है जानवर, इंसानों के लिए नहीं है किसी संजीवनी बूटी से कम
किडनी का ऐसा हाल कर देती है कॉफी? एक बार जो देख लिया असली हाल जिंदगी भर के लिए छोड़ देंगे कॉफी
नसों में जम रहा है खून, फेफड़े नही जाएगी हवा, बचाना चाहते हैं खुद को तो आज से ही हो जाएं सावधान!
सड़े- गले लिवर को फिर से जिंदा कर देगी ये चमत्कारी ड्रींक्स, फिर से जवान हो जाएगा शरीर का ये चमत्कारी अंग!
हार्ट की नली में बलगम की तरह जम गई है गंदगी, नही चल रहा पता? बस ये 3 चीज कर देंगी आपके दिल का पर्दा फाश!
भरे कचरे से पक कर गलने लगा है लिवर, कर लें उपाय झमाझम पचने लगेगा खाना, कभी नही होगी कोई परेशानी!
Nipah Virus: कोरोना महामारी से जूझ रहे केरल के लिए मुसीबतें तब बढ़ गईं, जब निपाह वायरस ने एक बार फिर से राज्य में दस्तक दे दी। केरल एक बार फिर निपाह वायरस के संक्रमण की चपेट में है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच पूरे देश के लोगों के लिए अलर्ट है। इससे पहले साल 2018 में केरल के उत्तरी कोझिकोड के एक गांव में पहली बार इस वायरस के संक्रमित मरीज मिले थे। इस दौरान लोगों की मौत भी हुई थी। निपाह वायरस बैट यानी चमगादड़ और पिग यानी सूअर से फैलता है। यह वायरस एनिमल्स से ह्यूमन और ह्यूमन से ह्यूमन में भी फैल सकता है। निपाह से वायरस से किस उम्र के लोग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। आइए इस बारे में एक्सपर्ट से जान लेते हैं। निपाह वायरस के पीछे भी चमगादड़ को एक बड़ा कारण माना जा रहा है। अगर बैट किसी फल वगैरह को खाते हैं और फिर उस फल को कोई और खा ले तो उसे भी वायरस का संक्रमण हो सकता है। इस वायरस में सीवियरिटी रेट अधिक है।
निपाह वायरस के लक्षण क्या होते हैं, किस उम्र के लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं? इस बारे एम्स के डॉ. पीयूष रंजन बताते हैं कि कोविड वायरस में मुख्य लक्षण रेस्पिरेटरी सिस्टम से संबंधित होते हैं, जैसे सर्दी, खांसी, नाक बहना और सांस में तकलीफ। निपाह वायरस में रेस्पिरेटरी के अलावा सेरेब्रल लक्षण भी आते हैं, जैसे तेज बुखार के साथ चमकी का आना आदि। कोरोना ड्रॉपलेट और एयरोसोल से फैलता है। निपाह के इंफेक्शन में अगर किसी फल को जंगली चमगादड़ खा ले तो फल में वायरस आ जाता है। इस फल को जब लोग खाते हैं तो संक्रमित हो सकते हैं। निपाह की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं आई है। जिस तरह से कोविड सभी में हो सकता है, वैसे ही निपाह भी किसी को भी हो सकता है।
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस के कारण 12 साल के बच्चे की मौत के बाद राज्य में दहशत फैल गई। मगर पिछले दिनों केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि निपाह वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके 12 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने वाले अब तक 61 लोगों की वायरस के लिए की गई जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस व्यवस्था या चिकित्सकीय सलाह शुरू करने से पहले कृपया डॉक्टर से सलाह लें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.