होम / हेल्थ / What is Carpel Tunnel Syndrome क्यों सर्दी में सुन्न हो जाते हैं हाथ

What is Carpel Tunnel Syndrome क्यों सर्दी में सुन्न हो जाते हैं हाथ

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : December 13, 2021, 2:01 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

What is Carpel Tunnel Syndrome क्यों सर्दी में सुन्न हो जाते हैं हाथ

Carpel Tunnel Syndrome

Carpel Tunnel Syndrome : कार्पेल टनेल सिंड्रोम तंत्रिका संबंधी एक स्थिति है जिसमें हाथ या हाथ की उंगलियों में सुन्नपन हो जाता है। इस स्थिति में रोगी का हाथ बहुत कमजोर हो जाता है और स्थिति गंभीर होने पर मरीज प्रभावित हाथ से कुछ करने के काबिल नहीं रह जाता है। इससे कुछ भी काम नहीं किया जा सकता. सर्दी के दिनों में हाथ में सुन्नपन ज्यादा होता है। इसमें हाथ या हाथ की उंगलियों में काफी दर्द भी होने लगता है।

कभी-कभी हाथ में सिहरन या झनझनाहट भी होने लगता है। हालांकि कुछ मामलों में सर्दी में हाथों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति सही से नहीं होने के कारण हाथ में सुन्नपन आ सकता है लेकिन कार्पेल टनेल सिड्रोम तब होता है जब मीडियन नर्व पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है या यह संकुचित होने लगता है। आइए जानते हैं कि कार्पेल टनेल सिंड्रोम की वजह क्या है और इससे कैसे छुटाकारा पाया जा सकता है। (Carpel Tunnel Syndrome)

कार्पेल टनेल सिंड्रोम के कारण (Carpel Tunnel Syndrome)

हाथ में सुन्नपन क्यों होता है, आमतौर पर इसके कारणों का पता लोगों को नहीं चल पाता है। लेकिन जब हाथ से एक ही तरह का काम बार-बार किया जाए तो कार्पेल टनेल सिंड्रोम हो सकता है। जैसे कि हाथ से टाइपिंग का काम. इसमें कलाई के मध्य में नर्व या नस पर बहुत अधिक दबाव पड़ने लगता है। इसके कारण कार्पेल बोन और कार्पेल लिगामेंट में संकुचन या तनाव होने लगता है जिसकी वजह से कलाई के नीचे हाथ और उंगलियों में बहुत ज्यादा दर्द करने लगता है। इसके अलावा जिसे थायरॉड की प्रोब्लम है, मोटापा है, ऑर्थराइटिस है या डाइबिटीज है, उसे भी कार्पेल टनेल सिंड्रोम हो सकता है। प्रेग्नेंसी के दौरान भी यह दर्द हो सकता है।

हाथ के सुन्नपन का क्या है इलाज (Carpel Tunnel Syndrome)

वैसे तो कार्पेल टनेल सिंड्रोम की स्थिति में डॉक्टर से दिखाना चाहिए लेकिन लाइफस्टाइल में परिवर्तन कर भी इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए हाथ से अगर कोई काम लगातार कर रहे हैं तो कुछ दिनों के लिए इसे आराम दीजिए। एक्सरसाइज या स्ट्रेचिंग के माध्यम से भी इसे ठीक किया जा सकता है।

डॉक्टर हाथ के मूवमेंट को सीमित करने वाले एक स्प्लिंट लगा देते हैं। जिससे कुछ सप्ताह लगाने के बाद यह ठीक हो होने लगता है। एंटी-इंफ्लामेंटरी दवाई देकर भी इसे ठीक किया जा सकता है। कुछ दिनों तक गर्म पानी से सिंकाई करने से भी फायदा मिलता है। हाथों की मसाज भी कर सकते हैं। (Carpel Tunnel Syndrome)

Read Also : Natural Health Tips In Hindi प्रकृति में विश्वास रखिये, सिर से लेकर पैर तक की नसें बगैर दवाई के खुल जायेंगी…

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT