होम / हेल्थ / कोविड 19 का दूसरा भाई निकला HMPV Virus, सीने में मकड़ जाल बना लेती ये चीज, जान लें इसके 5 बड़े लक्षण

कोविड 19 का दूसरा भाई निकला HMPV Virus, सीने में मकड़ जाल बना लेती ये चीज, जान लें इसके 5 बड़े लक्षण

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : January 6, 2025, 11:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कोविड 19 का दूसरा भाई निकला HMPV Virus, सीने में मकड़ जाल बना लेती ये चीज, जान लें इसके 5 बड़े लक्षण

HMPV Virus Symptoms: क्या है HMPV Virus?

India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus Symptoms: साल 2020 से लगभग हर साल ऐसा हो रहा है कि चीन में किसी वायरस के फैलने की खबर आती है। इस सर्दी में भी ऐसी ही खबर आई है। मेटान्यूमो वायरस वायरस लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के फैलने की खबरें आ रही हैं। चाइना डिजीज कंट्रोल अथॉरिटी ने पिछले महीने के आखिर में इस पर एक रिपोर्ट जारी की और कहा कि देश में एक अजीब तरह का निमोनिया फैल रहा है, जिसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। तो चलिए आपको इस वायरस से जुड़ी हर वो बात बताते हैं जो जानना जरूरी है।

एचएमपीवी वायरस कितना खतरनाक है?

एचएमपीवी में फ्लू जैसे लक्षण होते हैं। यह कोविड-19 जैसी ही स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के रोग नियंत्रण प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा कि वह एक अज्ञात प्रकार के निमोनिया के लिए निगरानी प्रणाली चला रहा है। सर्दियों में सांस संबंधी बीमारियों के बढ़ने की आशंका है। इससे निपटने के लिए एक खास प्रोटोकॉल बनाया गया है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि चीनी अधिकारी इस वायरस को लेकर चिंतित हैं।

HMPV वायरस के लक्षण

  • सर्दी-जुकाम
  • बुखार और खांसी

एचएमपीवी वायरस क्या है?

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक आरएनए वायरस है। यह न्यूमोविरिडे परिवार के मेटान्यूमोवायरस वर्ग से संबंधित है। इसकी खोज सबसे पहले डच शोधकर्ताओं ने 2001 में की थी। अध्ययनों से पता चला है कि यह वायरस कम से कम 60 वर्षों से मौजूद है। यह एक आम श्वसन समस्या है जो पूरी दुनिया में फैल चुकी है। यह मुख्य रूप से खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। चीन के सीडीसी की वेबसाइट के अनुसार, इस वायरस का संक्रमण काल ​​3 से 5 दिन का होता है। एचएमपीवी के प्रति प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बार-बार संक्रमण को रोकने के लिए बहुत कमज़ोर होती है।

कौन जल्दी शिकार हो रहा है यह वायरस?

बच्चों और बुजुर्गों को एचएमपीवी वायरस का सबसे ज़्यादा ख़तरा है। कोरोना में भी इन दोनों में ज़्यादा समस्याएँ देखी गई थीं। इस वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन को सतर्क रहने को कहा गया है। सभी से अपील की जा रही है कि वे साफ़-सफ़ाई बनाए रखें और बिना मास्क के बाहर न निकलें।

चीन में फिर फैल रहा गंभिर वायरस, भारत में भी दी दस्तक, सांस लेने में दिक्कत, क्या है HMPV वायरस? एडवाइजरी हुई जारी

एचएमपीवी वायरस से कैसे बचें

  • खांसते या छींकते समय मुंह पर रूमाल या कपड़ा रखें। खांसने और छींकने के लिए अलग से रूमाल या तौलिया इस्तेमाल करें, जिसे कुछ घंटों के बाद साबुन से धो लें।
  • अगर आपको सर्दी या जुकाम है, तो मास्क पहनें। घर पर रहें और आराम करें।
  • अमेरिकी सरकार के सीडीसी के अनुसार, कम से कम 20 सेकंड तक साबुन और पानी से हाथ धोएं।
  • अपने बर्तन एक दूसरे के साथ शेयर न करें।
  • अभी तक इस वायरस के लिए न तो कोई खास एंटी-वायरल दवा बनी है और न ही कोई वैक्सीन है।

लिवर निगल कर खोखला कर रहे हैं ये फूड्स, खाते हैं रोज तो बरत लें सावधानी! आप भी करते हैं सेवन तो जीना हो सकता है मुश्किल

Tags:

HMPV Virus SymptomsWhat are HMPV Virus Causes

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT