लेकिन, रक्तदान करने से पहले यह समझना बेहद ज़रूरी है कि हर कोई इसके लिए पात्र (eligible) नहीं होता. यदि बिना सही जानकारी और सावधानी के रक्तदान किया जाए तो यह न सिर्फ मरीज बल्कि रक्तदाता (donor) दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए आइए विस्तार से जानते हैं कि रक्तदान कौन कर सकता है और किन लोगों को रक्तदान से बचना चाहिए.
कौन कर सकता है रक्तदान?
2. उम्र – 18 से 65 वर्ष तक के लोग रक्तदान कर सकते हैं.
3. वजन – न्यूनतम 50 किलोग्राम वजन होना चाहिए.
4. हीमोग्लोबिन स्तर – पुरुषों का हीमोग्लोबिन कम से कम 13.0 ग्राम/डेसीलीटर और महिलाओं का 12.5 ग्राम/डेसीलीटर होना अनिवार्य है.
5. जीवनशैली – जिन लोगों का खानपान संतुलित है, नींद पर्याप्त है और कोई गंभीर संक्रमण या हालिया सर्जरी नहीं हुई है, वे सुरक्षित रूप से रक्तदान कर सकते हैं.
किन लोगों को नहीं करना चाहिए रक्तदान?
अब हम बात करेंगे कि किन लोगों को रक्तदान (Blood Donation) नहीं करना चाहिए.