Live
Search
Home > हेल्थ > Winter Foods For Kids: सर्दियों में बच्चों को क्या खिलाएं?

Winter Foods For Kids: सर्दियों में बच्चों को क्या खिलाएं?

Winter Diet For Kids: बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सिर्फ गर्म कपड़े ही काफी नहीं है बल्की पौष्टिक खान-पान भी बहुत जरूरी है। जानें, ठंड में बच्चों को क्या खिलाएं।

Written By: Vipul Tiwary
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-11 13:52:04

Winter Diet For Kids: सर्दियों का मौसम आ गया है और बच्चों में सर्दि-जुकाम और खांसी जैसी समस्याएं बहुत आम है। ऐसे मौसम में बच्चों की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। ठंड से बचने के लिए सिर्फ गर्म कपड़े ही पहनना काफी नहीं है बल्की बच्चों के शरीर को भी आवश्यक पोषक-तत्वो की जरूरत है, जो आपको अंदर से मजबूती और गरमाहट प्रदान करे। ऐसे में बच्चों के डाइट में ऐसे खाद्य-पदार्थों को शामिल करें, जो मौसमी होने के साथ-साथ पोषक तत्वों से भरपूर हो। आइए जानते हैं, ठंड के दिनों में बच्चों को क्या खिलाना चाहिए।

ठंड के दिनों में बच्चों को क्या खिलाएं?

सर्दियों के दिनों में बच्चों को हेल्दी व फिट रखने के लिए आप कई तरह के मौसमी खाद्य पदार्थ अपने बच्चों को खिला सकते हैं:-

तिल और गुड़ (Sesame Seeds And Jaggery)

तिल और गुड़ की तासीर गर्म होती है, जिसके कारण इसका डिमांड सर्दियों में बढ़ जाता है। यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद भी है। गुड़ में आयरन की मात्रा पाई जाती है, जो बच्चों के ब्ल्ड में ऑक्सीजन फ्लो को बेहतर बनाती है और तील हड्डियों को मजबूत करता है।

खजूर खिलाएं (Dates)

खनिज पदार्थों से भरपूर खजूर का सेवन आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। आप इसे 6 महीने से ज्यादा उम्र के बच्चों को खिला सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, छोटे बच्चों को कम मात्रा में दें, यह उनके गले में फंस सकता है। खजूर पेट की समस्याओं को ठीक करने में सहायता करता है, हिमोग्लोबिन लेवल को बेहतर बनाता है, और बच्चों को अंदरूनी गर्मी प्रदान करता है।

डाइट में घी को शामिल करें (Ghee)

ठंड के दिनों में घी का सेवन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। यह बच्चों के शरीर में गर्माहट को बनाए रखता है और पाचन में सुधार करता है। आप पराठा, रोटी इत्यादि में घी लगाकर बच्चों को खिला सकते हैं। घी में पाया जाने वाले हेल्दी फैट्स उन्हें लंबे समय तक एनर्जेटिक महसूस कराता है.

शकरकंद (Sweet Potato)

शकरकंद ठंड के दिनों में पाया जाने वाला एक सेहतमंद और स्वादिष्ट व्यंजन है। सर्दियों में इसका सेवन करने से शरीर का तापमान बढ़ता है और ठंड कम लगती है। शकरकंद में पर्याप्त मात्रा में विटामिन A, विटामिन C पोटैशियम पाया जाता है जो बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है।

सूखे मेवे और नट्स खिलाएं (Dry Fruits And Nuts)

वैसे तो सूखे मेवे जैसे बदाम, काजू, अखरोट, किशमिश सभी वर्ग के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन ठंड के दिनों में यह बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। सूखे मेवे में मौजूद हेल्दी फैट्स और प्रोटीन आपके बच्चे के शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है। यह बच्चों के विकास और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है।

 

MORE NEWS