इंडिया न्यूज:
कई लोगों को कार या बस में सफर के दौरान घुटन या सिर दर्द होने लगता है, जी मिचलाने लगता है। इसकी वजह से कुछ लोग कार में बैठकर दूर तक घूमने नहीं जा पाते। अगर आपको भी इस समस्या से छुटकारा पाना है तो अपने बैग में सफर के दौरान कुछ ऐसी चीजे रखें जो उल्टी और चक्कर जैसी समस्या के दौरान काम आ सके। तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में।
पुदीना: पुदीने का रस या पुदीने की चाय पीने से ये समस्या भी दूर होती है। सफर के दौरान पुदीने की कैंडी या चाय का सेवन कर सकते हैं। कुछ लोगों को अगर कार के अंदर दम घुटता है तो सफर के दौरान थोड़ा सा कार का शीशा खोल लें। इससे कार के अंदर जो गैस बनी होगी वो बाहर निकल जाएगी और आपको हल्का महसूस होगा।
नींबू: नींबू सेहत पर अच्छा और पॉजिटिव असर एक तरह से डालता है। जब भी आप बेचैनी महसूस हो तो नींबू के रस को नमक और पानी के साथ मिक्स करके पिएं। इससे तुरंत राहत मिल जाएगी।
केला: कहीं पर आप घूमने जा रहे हैं और आपका जी ज्यादा मिचला रहा है तो केला जरूर खाएं। इसे बैग में कैरी करना भी बेहद आसान है और वोमिटिंग की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। सफर के दौरान केला खाने से जी मिचलाना या वोमिट आना बंद हो जायेगा।
अदरक: सफर के दौरान अपने साथ अदरक जरूर रखें। क्योंकि ये उल्टी और जी मिचलाने की परेशानी से निजात दिलाने के काम आता है। आप अदरक की कैंडी, जिंजर टी पैक कर सकते हैं। या कहीं रुक कर अदरक वाली चाय का सेवन करें।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : बीमार व्यक्तियों के लिए घातक हो सकती है गर्मी, इस तरीके रखें ध्यान
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बीच तस्करी का बड़ा मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार में बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में चरस तस्करी के…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बुधवार को एक…
India News (इंडिया न्यूज), Cricket/Tennis Betting:मध्य प्रदेश में क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर…